कुल 22 युवतियां गिरफ्तार, कुछ विदेशी भी शामिल, पुलिस ने सात दलालों को भी किया काबू

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली में अपराधी अपने मकसद में कामयाब होने के लिए ऐसे-ऐसे तरीके तलाश लेते हैं कि पुलिस भी हैरान रह जाती है। ऐसा ही एक खुलासा मध्य जिला पुलिस ने किया है जिसमें अपराधी बहुत ही खातिर तरीके से देह व्यापार का धंधा चला रहे थे। पुलिस पिछले कई दिन से इस केस के तहत छापेमारी कर रही थी। आज पुलिस अधिकारियों ने खुलासा करते हुए बताया कि इस छापेमारी में अभी तक पुलिस 22 युवतियों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें कुछ विदेशी भी हैं। इसके साथ ही इस मामले में अभी तक सात दलालों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

इस तरह चला रहे थे रैकेट

मध्य जिला पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरोह के सदस्य रैपिडो बाइक बुक करने के बाद लड़कियों को ग्राहकों के पास भेजता था। मामले पर जिला पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन का कहना है कि अभी गिरोह की जानकारी देना जल्दबाजी होगा। पुलिस लगातार बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। बाकी लोगों के पकड़े जाने के बाद पूरे रैकेट का खुलासा हो पाएगा।

उन्होंने बताया कि पहाड़गंज एरिया में इस तरह के सक्रिय गैंग के बारे में जानकारी मिली थी। जांच में पता चला कि आॅनलाइन सेक्स रैकेट सर्च करने पर कुछ मोबाइल नंबर सामने आते हैं। इन नंबरों पर संपर्क करने पर कुछ युवतियों की फोटो भेजी जाती है। बाद में पैसे भी तय किए जाते हैं। इसके बाद जिले की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी करना शुरू किया।

पहाड़गंज चूना मंडी में दो होटलों से मिली विदेशी युवतियां

पहाड़गंज के चूना मंडी स्थित दो होटल से छह विदेशी लड़कियां मिलीं। बाद में 16 और लड़कियों को बरामद किया गया। सेक्स रैकेट चलाने वाले सात दलालों को भी पकड़ा गया। सूत्रों का कहना है कि इनमें नाजिम और रिहान भी शामिल हैं, जो इस रैकेट को चला रहे थे। जांच में पता चला है कि रैकेट पहले आॅनलाइन ग्राहकों के पास लड़कियों के फोटो भेजते थे फिर लड़की पसंद आने के बाद उसे रैपिडो बाइक बुक कर ग्राहक के पास भेजते थे।

ये भी पढ़ें : Delhi News : अध्यात्म और शौर्य का प्रतीक है बिहार : वीरेंद्र सचदेवा

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशी पकड़े