चंडीगढ़: हाई पॉवर परचेज कमेटी ने 160 करोड़ रुपए की खरीद को दी मंजूरी

0
666

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मीटिंग
कमेटी ने 16 में से 15 टेंडर को फाइनल किया
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हाईपावर परचेज कमेटी ने 16 में 15 आइटम की खरीद को फाइनल करते हुए लगभग 160 करोड़ रुपए की खरीद को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में बिजली मंत्री रणजीत सिंह, कृषि मंत्री जेपी दलाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, पुरातत्व एवं अभिलेखागार राज्य मंत्री अनुप धानक भी मौजूद रहे।
हाईपावर परचेज कमेटी की मीटिंग में जिन बड़े टैण्डरों को मंजूरी प्रदान की गई उनमें हरियाणा रोडवेज में ईटिकटिंग और प्ले वे स्कूलों में फर्नीचर एवं वाटर प्यूरीफायर के बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसके अलावा बैठक में बिजली निगमों के लिए भी कई आइटम की खरीद को मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में जैक सक्शन सीवर मशीनों को खरीदने के टैंडर को भी स्वीकृति दी गई।