नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में हिंसा से जल रही है। हिंसात्मक प्रदर्शनों में उत्तर पूर्वी जिले में मरने वालों की संख्या सात हो गई है, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्रालय ने आज हाईलेवल मीटिंग बुलाई। इस बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि हर कोई चाहता है कि हिंसा को रोका जाए। गृहमंत्री ने आज बैठक बुलाई थी, यह सकारात्मक रही। यह निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करेंगा कि हमारे शहर में शांति वापस आए। सीएए को लेकर मौजपुर और ब्रहमपुरी में मंगलवार को भी सुबह पत्थरबाजी की घटना हुई। वहीं करावल नगर में कुछ लोगों ने टायर मार्केट में आग लगा दी। हिंसा की घटनाओं के चलते उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद रखा गया है। दिल्ली मेट्रो ने भी ऐतिहातन जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद रखने का फैसला किया है। वहीं गृह मंत्रालय की बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि हर कोई चाहता है कि हिंसा को रोका जाए। गृहमंत्रालय की बैठक सकारात्मक रही। यह निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करेंगा कि हमारे शहर में शांति वापस आए। यही भी कहा कि बैठक में पार्टी पॉलिटिक्स से उठकर बातचीत हुई। दिल्ली पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए शख्स को गुरुतेग बाहदुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाबरपुर रोड डंडों के साथ लोग सड़कों पर हैं और सड़क बंद कर ही है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट में अर्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके साथ स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी भी मौजूद है। दिल्ली के विभिन्न जिलों से स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया है।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों ने मुझे बताया है कि पुलिस बल की भारी कमी है और पुलिस तब तक कार्रवाई नहीं कर सकती जब तक उन्हें ऊपर से आदेश नहीं मिलते। मैंने जिलाधिकारियों से इन क्षेत्रों में पुलिस के साथ शांति मार्च निकालने के लिए भी कहा है। बॉर्डर एरिया में रहने वाले विधायकों ने कहा है कि दिल्ली में बाहर से लोग आ रहे हैं। ऐसे लोगों को रोकने की जरूरत है और संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो पुलिसबल तैनात किया गया है वह काफी कम है। दिल्ली के सीएम ने कहा कि हिंसा प्रभावित इलाकों में मंदिर और मस्जिदों से शांति बनाए रखने की अपील की जानी चाहिए। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायकों के साथ बैठक करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अस्पताल प्रशासन को लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा गया है साथ ही दमकल विभाग को भी तैयार रहने को कहा गया है।