नई दिल्ली। चीन के साथ सीमा विवाद मे ं तनाव बढ़ता हुआ दिख रहा है। भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प में भारत के एक अफसर और दो भारतीय जवान शहीद हो गए। जिसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की। इस हाईलेवल मीटिंग में चीन के साथ हालिया पस्थितियों पर चर्चाकी गई है। सेना ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के जवानों के पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात को हिंसक झड़प हुई जिसमें एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए।