तोशाम के डाडम में अवैध खनन देख स्तब्ध रह गए जज
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: तोशाम के डाडम में हो रहे अवैध खनन के मामले में सुनवाई करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा के मुख्य सचिव को हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट डाडम में अवैध खनन, भ्रष्टाचार व खनन के चलते हुए मौतों के मामले की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा है।
हिसार निवासी राकेश दलाल ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका के माध्यम से अवैध खनन का मामला हाईकोर्ट के समक्ष रखा। याची ने हाईकोर्ट के समक्ष अवैध खनन की कुछ तस्वीरें पेश की। तस्वीरें देख हाईकोर्ट ने कहा कि माफिया ने तो पूरा पहाड़ ही खा लिया है।
बड़े स्तर पर हो रहा अवैध खनन
याची ने बताया कि डाडम में बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा है और इस बारे में अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को शिकायत दी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
याची ने बताया कि स्थानीय निवासियों के साथ ही संसद तक ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी लेकिन अधिकारियों ने प्रभावशाली लोगों से मिलीभगत कर इन सब के प्रति आंखे मूंद ली। हैरत की बात तो यह है कि अवैध खनन का मामला मीडिया में बहुत अधिक प्रकाशित होने के बावजूद अधिकारियों की नींद नहीं टूटी।
अवैध खनन के कारण डाडम में हो चुका बड़ा हादसा
याची ने एनजीटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि अनियंत्रित खनन की वजह से बड़ा क्षेत्र बर्बाद हो रहा है। याचिका में बताया गया कि कुछ ही समय पहले डाडम में एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस हादसे का सबसे बड़ा कारण अवैध और अनियंत्रित खनन था।
यदि अवैध खनन पर समय से लगाम लगा दी गई होती तो इस हादसे को रोका जा सकता था। सुनवाई के दौरान याची पक्ष ने खनन की तस्वीरें पेश की तो जज स्तब्ध रह गए।
ये भी पढ़ें: हरियाणा के कई जिलों में हुई बारिश