आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़, (High Court On Amritpal): ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई। इस दौरान जजों ने सरकार से कड़े सवाल किए। उन्होंने पूछा, जब एफिडेविट में अमृतपाल को देश के लिए खतरा बताया गया तो उसे अब तक पकड़ा क्यों नहीं गया। आपके 80 हजार पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे। यह आपका इंटेलिजेंस फेलियर है। जजों ने कहा, अमृतपाल के बाकी साथी पकड़े गए तो वह कैसे भाग गया।

  • हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख पर किए कड़े सवाल
  • 80 हजार पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे, यह आपका इंटेलिजेंस फेलियर है

अमृतपाल अभी फरार : एडवोकेट जनरल

बता दें कि अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए गत शनिवार से कार्रवाई चल रही है और अब तक उसके अरेस्ट किए जाने की पुष्टि नहीं की गई है। पंजाब सरकार की ओर से कोर्ट में मौजूद एडवोकेट जनरल विनोद घई ने मंगलवार को फिर कहा कि अमृतपाल अभी फरार है। उधर अमृतपाल के पिता का आरोप है कि अमृतपाल को हिरासत में रखा गया है और पुलिस पुलिस उसे फंसा रही है।

आईएसआई ने जॉर्जिया में हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी

पुलिस का कहना है कि अमृतपाल सिख देश बनाना चाहता था। इस बीच खुफिया एजेंसियों की जांच में हुए नए खुलासे में कहा गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पंजाब में गड़बड़ी कर भारत का माहौल खराब करने के लिए अमृतपाल को जॉर्जिया में हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी। वह पंजाब आने से पहले दुबई से जॉर्जिया गया था और उसकी आनदंपुर खालसा फोर्स (एकेएफ) बनाने की तैयारी भी इसी ट्रेनिंग का हिस्सा थी।

चार दिन बाद फिर होगी मामले में सुनवाई

एजी विनोद घई ने कोर्ट में बताया कि अमृतपाल पर एनएसए लगाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत सारी बातें ऐसी हैं जो कोर्ट में नहीं बताई जा सकती हैं। चार दिन बाद हाईकोर्ट फिर मामले की सुनवाई करेगा।

ये भी पढ़ें : Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब की शांति से कोई समझौता नहीं, हाईकोर्ट ने पूछा अगर अमृतपाल खतरा है तो उसे पकड़ा क्यों नहीं