कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा सांगवान ने की हाईकोर्ट में याचिका दायर
चुनाव में गड़बड़ी के लगाए आरोप
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के चरखी दादरी से भाजपा विधायक के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा सांगवान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दायर याचिका में मनीषा सांगवान ने विधायक पर ईवीएम में गड़बड़ी, जाति-धर्म के आधार पर वोट मांगने और प्रचार में लिमिट से अधिक खर्चा करने के आरोप लगाए है। कांग्रेस हरियाणा के लीगल सेल अध्यक्ष केसी भाटिया ने दावा किया है कि हाईकोर्ट ने आरोपी विधायक को नोटिस जारी कर 26 मार्च 2025 तक का समय दिया है।
हालांकि, इस पर विधायक ने कहा है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला। कांग्रेस हरियाणा के लीगल सेल अध्यक्ष केसी भाटिया ने बताया है कि मनीषा सांगवान ने 22 नवंबर को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। उसमें उन्होंने भाजपा विधायक सुनील सांगवान पर आरोप लगाया था कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों से जाति-धर्म के आधार पर वोट मांगे हैं।
हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर विधायक से मांगा जवाब
इसके अलावा उन्होंने वोटिंग के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी करवाई और प्रचार में खर्चा भी बहुत किया। हालांकि, विधायक ने चुनाव खर्च कम दिखाया। मनीषा का आरोप था कि विधायक के साथ रिटर्निंग अफसर भी मिले हुए थे, इसलिए सुनील पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी मामले में 22 जनवरी 2025 को हाईकोर्ट ने सुनवाई की। कोर्ट ने अब विधायक को नोटिस जारी किया है। इसमें कोर्ट ने आरोपों पर विधायक का जवाब मांगा है और 2 महीने का समय दिया है। इसके बाद उन पर कार्रवाई हो सकती है।
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे हैं सुनील सांगवान
दादरी विधायक सुनील सांगवान हुड्डा सरकार में सहकारिता मंत्री रहे सतपाल सांगवान के बेटे हैं। सतपाल सांगवान दादरी से 3 बार विधायक रहे हैं। उनकी राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए सुनील सांगवान ने जेल अधीक्षक के पद से श्फर लेकर राजनीति में एंट्री की।
ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस से सोनीपत में शुरू होगी ई-बस सेवा