राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद है अमृतपाल सिंह
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने अमृतपाल सिंह और उनके साथियों के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर की पूरी जानकारी मांगी है।

हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी तय की है। इस दौरान सुनवाई पर अमृतसर और मोगा के जिलाधिकारियों को पूरी जानकारी कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है। यह मामला अमृतपाल सिंह और उनके साथियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ दर्ज मामलों की पारदर्शिता से जुड़ा है। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद प्रशासन को अब तक की सभी एफआईआर और अन्य संबंधित दस्तावेज कोर्ट में पेश करने होंगे।

अमृतपाल के समर्थकों और कई संगठनों ने गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

अमृतपाल सिंह को अप्रैल 2023 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद से ही उसे और उसके कुछ सहयोगियों को असम के डिब्रूगढ़ जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत रखा गया है। उनके समर्थकों और कई संगठनों ने उनकी गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: 77 देशों के 118 सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर कमाया पुण्य