High Cortisol symptoms : शरीर में कॉर्टिसोल नामक हार्मोन्स का स्तर बढ़ने से क्या होता है

0
821
High Cortisol symptoms

High Cortisol symptoms : हाई स्ट्रेस लेवल आजकल हर किसी के जीवन का हिस्सा बन गया है। शरीर में कॉर्टिसोल नामक हार्मोन्स का स्तर बढ़ जाने से आपको तनाव या स्ट्रेस महसूस हो सकता है। वैसे तो कॉर्टिसोल शरीर को काम करने में सहायता करने वाला एक हार्मोन है लेकिन, जब कॉर्टिसोल का स्तर नॉर्मल से अधिक हो तो इससे आपको कई तरह कि हेल्थ प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं।

दिमाग ही नहीं स्किन को भी पहुंचता है नुकसान

वहीं, शरीर के साथ-साथ आपके चेहरे और स्किन पर भी कई तरह के लक्षण दिखायी दे सकते हैं। इन दिनों कॉर्टिसोल फेस एक ट्रेंडिंग शब्द है जो इसी कॉर्टिसोल हार्मोन्स से जुड़ा हुआ बताया जाता है। यह कॉर्टिसोल लेवल बढ़ने से होने वाली एक समस्या है।

क्या है कॉर्टिसोल फेस

जैसा कि कॉर्टिसोल (Cortisol) को स्ट्रेस हार्मोन कहा जाता है। जब आपकी बॉडी में कॉर्टिसोल का लेवल अधिक होता है तो चेहरे में सूजन बढ़ने लगती है। इससे आपका चेहरा गोल-मटोल और सूजा हुआ दिखायी दे सकता है।

दिखते हैं ये भी लक्षण

हाई कॉर्टिसोल लेवल की वजह से आपकी स्किन पर एक्ने की समस्या बढ़ सकती है। वहीं, स्किन की ऊपरी परत पतली होने लगती हैं। इसके चलते आपकी स्किन आसानी से डैमेज हो सकती है या आपके घाव जल्दी भरने में भी समस्याएं आने लगती हैं।

चेहरा लाल हो जाना

जबकि, कॉर्टिसोल लेवल बढ़ जाने के बाद आपका चेहरा अचानक से लाल दिखायी देने लगता है। चेहरे के साथ गर्दन और कानों के आसपास की स्किन भी लाल रंग की दिखायी देने लगती है। इसे फ्लश्ड फेस (flushed face) के नाम से भी जाना जाता है।