नेता विपक्ष पद को लेकर हुड्डा और सैलजा गुट के बीच खींचतान
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस में विधायक दल के नेता चुनने को लेकर भी खींचतान जारी है। गत देर शाम तक चली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी विधायक दल के नेता का फैसला नहीं हो सका। चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में करीब डेढ़ घंटे तक चली मीटिंग में आॅब्जर्वर के तौर पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यसभा सांसद अजय माकन, पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने विधायकों से एक-एक करके उनकी राय जानी। अब बैठक की रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान कों सौंपी जाएगी। हाईकमान से मंजूरी मिलने के बाद ही विधायक दल के नेता का फैसला होगा।
बैठक की शुरुआत में ही पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने प्रस्ताव रखा की विधायक दल के नेता को चुनने का अधिकार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को है। जिसका समर्थन बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने किया। इसके बाद आॅब्जर्वर ने सभी विधायकों से एक-एक करके बात की।
नेता विपक्ष के पद को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सिरसा से सांसद कुमारी सैजला के गुट में खींचतान चल रही है। दोनों ही गुट नेता विपक्ष के पद पर अपनी पंसद के विधायक को बैठाना चाहते है। सैलजा इस पद के लिए चंद्रमोहन बिश्नोई के नाम का समर्थन कर चुकी है। वहीं हुड्डा थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा को विधायक दल का नेता बनवाना चाहते है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बैठक में मौजूद अधिकतर विधायकों ने हुड्डा को विधायक दल का नेता चुनने के पक्ष में हामी भरी है। अगर हुड्डा के नाम पर सैलजा गुट ज्यादा विरोध करता है तो हुड्डा अपनी पंसद के विधायक अशोक अरोड़ा को विधायक दल का नेता चुने जाने का समर्थन कर सकते है।
यह भी पढ़ें : Karmayogi Saptah: पीएम मोदी आज करेंगे नेशनल लर्निंग वीक की शुरुआत
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…