Punjab BJP President : पंजाब के प्रति नजरिया बदले हाईकमान : सुनील जाखड़

0
113
Punjab BJP President : पंजाब के प्रति नजरिया बदले हाईकमान : सुनील जाखड़
Punjab BJP President : पंजाब के प्रति नजरिया बदले हाईकमान : सुनील जाखड़

कहा, पंजाब की जनता केंद्र सरकार से रखती है खास उम्मीद

Punjab BJP President(आज समाज), नई दिल्ली/चंडीगढ़ : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भाजपा हाईकमान और केंद्र सरकार से कहा है कि पंजाब को लेकर वह अपना नजरिया बदले। जाखड़ ने कहा कि वे लंबे समय तक प्रदेश की राजनीति का हिस्सा रहे हैं जिसके चलते उन्हें यहां के लोगों की समस्याओं का अच्छी तरह से ज्ञान है। जाखड़ ने कहा कि किसानों के मुद्दे, प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों और विकास कार्यों की विशेष रूप से ध्यान देने की विशेष जरूरत है।

जाखड़ ने पार्टी हाईकमान से कहा कि पंजाब केंद्र सरकार से कई उम्मीदें रखता है, जिसे पूरा किया जाना चाहिए। ज्ञात रहे कि पिछले कई दिन से सुनील जाखड़ दिल्ली में हैं और वे प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Punjab Stubble Burning : सरकार के प्रयास विफल, किसान जला रहे धान के अवशेष

कठिन समय में बागडोर संभाली, अब इस्तीफे की चर्चा

पिछले दिनों सुनील जाखड़ के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफे की बात चली थी। यह कहा गया था कि उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को लिखित में भेज दिया है लेकिन हाईकमान की तरफ से या फिर सुनील जाखड़ की तरफ से इसपर कोई टिप्पणी नहीं की गई। हालांकि यह माना जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद उनका इस्तीफा मंजूर किया जा सकता है। ज्ञात रहे कि सुनील जाखड़ को उस समय पंजाब भाजपा का अध्यक्ष पद सौंपा गया था जब पंजाब में भाजपा का जबरदस्त विरोध हो रहा था।

वहीं पार्टी पहली बार प्रदेश में अपने बूते पर कोई चुनाव लड़ने जा रही थी। इसके बाद जाखड़ की अध्यक्षता में हुए लोकसभा चुनाव में बेशक भाजपा एक भी सीट जीतने में नाकाम रही, लेकिन भाजपा का पंजाब में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। 2014 में पंजाब में भाजपा का वोटिंग प्रतिशत 8.70, 2019 में 9.63 और 2024 में 18.41 प्रतिशत बढ़ा है। इसके बाद सुनील जाखड़ ने एकाएक पार्टी गतिविधियों और बैठकों से दूरी बना ली और पिछले दिनों पार्टी आलाकमान को अपना इस्तीफा भेज दिया।

यह भी पढ़ें : Business Blasters Program : बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम को लेकर छात्रों में उत्साह

यह भी पढ़ें : Punjab News : विदेश में प्रशिक्षण के लिए 600 शिक्षकों ने किया आवेदन : बैंस