अमृतसर के गांव से टिफिन बम, हैंड ग्रेनेड मिलने से पंजाब में हाई अलर्ट

0
319

कोई भी संदिग्ध चीज मिलने पर 112 या 181 पर कॉल करें : डीजीपी
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़/अमृतसर:

अमृतसर के गांव डालेके, लोपोके से टिफिन बॉक्स जिसको इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के तौर पर तैयार किया गया था या टिफिन बम के अलावा पांच हैंड ग्रेनेड और 9 एमएम पिस्तौल के 100 रौंद बरामद होने के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी), पंजाब दिनकर गुप्ता ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि डालेके, बचीविंड और सहोहरा गांव के क्षेत्र में ड्रोन गतिविधियों संबंधी जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अमृतसर ग्रामीण गुलनीत सिंह के नेतृत्व में शनिवार और रविवार के बीच की रात को इन गांवों के आसपास एक बड़ी तलाशी मुहिम चलाई गई। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान पुलिस की टीम द्वारा बच्चों का टिफिन जिस पर मिनियन्ज कार्टून की तस्वीर बनी हुई थी और अन्य गोला बारूद बरामद किया गया, जिनको बहुत ही बारीकि और ध्यान से पैक करके रखा गया था। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान पता लगा है कि यह बैग सरहद पार से आए ड्रोन के द्वारा पहुंचाया गया था। डीजीपी ने कहा कि पुलिस टीमों ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया और फिर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्ज़ (एनएसजी) की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने टिफिन बॉक्स जिसको एक बम के तौर पर तैयार किया गया था, में 2-3 किलोग्राम आरडीएक्स की मौजूदगी की पुष्टि की है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि आरडीएक्स को टिफिन बॉक्स में इतने आधुनिक ढंग से रखा गया था कि इसमें कार्यशीलता के लिए स्विच, चुंबक और सप्रिंग समेत तीन अलग-अलग पुर्जे लगाए गए थे। डीजीपी ने कहा कि राज्य भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने पंजाब के लोगों को कहा कि वह हर समय सचेत रहें और यदि उनको रेलगाड़ियों, बसों या कहीं भी कोई भी संदिग्ध चीज या लावारिस वस्तु नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। लोग हेल्पलाइन नंबर 112 या 181 पर संपर्क कर सकते हैं। इस संबंध में आर्म्ज एक्ट की धारा 25/27/54/59, विस्फोटक पदार्थ एक्ट की धारा 3/4/5 के अधीन केस लोपोके पुलिस स्टेशन अमृतसर में दर्ज किया गया है।