Seven Suspects Seen In Pathankot, (आज समाज), जम्मू: पंजाब के पठानकोट में सात संदिग्ध दिखने के बाद जम्मू क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है। कठुआ में भी हाई अलर्ट घोषित है। प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियोें के निर्देश के बाद जम्मू क्षेत्र के सभी सैन्य प्रतिष्ठानों में भी अलर्ट घोषित है। एहतियातन सेना छावनी के अंदर के सभी स्कूल 29 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं।

जम्मू बॉर्डर पर गांव में एक महिला को दिखे हैं संदिग्ध

पठानकोट में जम्मू बॉर्डर पर एक महिला को संदिग्ध दिखे हैं। साथ ही खुफिया एजेंसियों को लगातार आतंकी हमले के इनपुट मिल रहे हैं। खतरे को देखते हुए कठुआ जिले में सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है। बदनोता हमले के बाद से ही जिला हाई अलर्ट पर है।

सुरक्षाबलों को अकारण मूवमेंट न करने की हिदायत

ताजा सूचना के बाद लंगरों से लेकर हाईवे, यात्रा रिसेप्शन सेंटर और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कड़ा कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक खास तौर से जिले के पहाड़ी इलाकों में सुरक्षाबलों को अकारण मूवमेंट न करने की हिदायत दी गई है। इंटर स्टेट नाकों पर भी प्रदेश में आने जाने वालों पर गहन नजर रखी जा रही है। वाहनों को गहन जांच के बाद ही छोड़ा जा रहा है।

सुरक्षा बलों ने बीते कल यहां चलाया सर्च आपरेशन

सुरक्षाबलों ने बुधवार को मछेड़ी से स्वांजा टॉप गली क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया। बदनोता हमले के बाद से ही लगातार मल्हार, लोहाई, मछेड़ी से सटे इलाकों में जहां बिलावर से सर्च आपरेशन चलाए जा रहे हैं। भारी संख्या में इलाके में तैनात सुरक्षाबल आतंकियों की घेराबंदी और बढ़ाने में जुटे हुए हैं। इस बीच संदिग्ध देखे जाने की सूचना और एजेंसियों की ओर से मिल रहे इनपुट के बाद बुधवार को लखनपुर और नगरी के इलाकों में प्रदेश में आने जाने वालों की जांच करने के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा था।