Haryana News : एचएमपीवी वायरस को लेकर हरियाणा में हाई अलर्ट

0
107
Haryana News : एचएमपीवी वायरस को लेकर हरियाणा में हाई अलर्ट
Haryana News : एचएमपीवी वायरस को लेकर हरियाणा में हाई अलर्ट

रोहतक स्थित पीजीआई में मरीजों के लिए बनाया स्पेशल वार्ड
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: एचएमपीवी वायरस को लेकर हरियाणा में हाई अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र की एडवाइजरी के बाद रोहतक स्थित पीजीआई में मरीजों के आइसोलेशन के लिए स्पेशल वार्ड बना दिया गया है।

इसमें नॉर्मल मरीजों को रखने के लिए 15 बेड लगाए गए हैं। वहीं गंभीर मरीजों को रखने के लिए 4 बेड का आईसीयू तैयार किया गया है। बेड पर 24 घंटे आॅक्सीजन भी उपलब्ध रहेगी। वेंटिलेटर भी लगाए गए हैं। इसके साथ इस वायरस के टेस्ट भी फ्री में किए जाएंगे। हालांकि अभी तक हरियाणा में कोई एचएमपीवी वायरस का केस नहीं मिला है।

नोडल अधिकारी नियुक्त

पीजीआई के डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि सरकार के आदेश मिलने के बाद पीजीआई में इस वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मरीजों को आइसोलेशन के लिए वार्ड बनाया है। इसके साथ एक नोडल अधिकारी भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह नया वायरस नहीं है, इसका असर 2005 में भी देखा गया था। इस वायरस को लेकर लोगों को ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है। इस वायरस से मौत होने का खतरा कम है। फिर भी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

खांसी, बुखार, गले में दर्द होने पर तुरंत कराए जांच

डायरेक्टर ने कहा कि एचएमपीवी वायरस बच्चों और बुजुर्गों को अधिक चपेट में ले रहा है। अगर किसी को खांसी, बुखार, गले में दर्द है तो यह इसके शुरूआती लक्षण हो सकते हैं। ऐसी सूरत में उन्हें तुरंत इसकी जांच करानी चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क

2 दिन पहले प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने एचएमपीवी वायरस को लेकर कहा था कि प्रदेश में अभी तक कोई संक्रमण का मामला नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। सभी सिविल सर्जनों को इन्फ्लूएंजा, एचएमपीवी, रेस्पिरेटरी सिंसिशियल वायरस (आरएसवी) और अन्य रोगों के उपचार के लिए जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा विभागों को आॅक्सीजन प्लांट और लैब भी चालू हालत में रखने के आदेश दिए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें : HMPV Cases: देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 12 हुई