उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को पंजाब सरकार यूपी सरकार को सौंपेगी। पंजाब सेअंसारी को उत्तर प्रदेशक की बांदा जेल ले जाया जाएगा। हालांकि कस्टडी हैंडओवर के पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। हर स्तर पर सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता की जा रही है। शहर के होटलों में रुकने वालों लोगों केबारे मेंजानकारी एकत्र की जा रही है। मंडल कारागार के नजदी स्थित घरों मेंरहने वालेकिराएदारों की भी चेकिंग की जा रही है। उनके सत्यापन का काम भी शुरू किया गया है। यह सब काम मुख्तार अंसारी को बांदा मंडल कारागार मेंलाने की सूचना के बाद शुरु किया गया है। शहर कोतवाली की सभी चौकी के इंचार्जों को अपने-अपने क्षेत्र में सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। शहर कोतवाल ने जानकारी दी कि मंडल कारागार के आसपास के घरों में रहनेवाले किराएदारों का सत्यापन किया जा रहा हैखास तौर पर बाहर से आकर होटलों या मकानों में रुकने वालोंका सत्यापन और उनकी जानकारी निकाली जा रही है। होटलों को सख्त हिदायत दी गई है कि बिना आईडी कोई मिलता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।