Pathankot Crime News : पठानकोट में फिर से हाई अलर्ट, यह है कारण

0
114
Pathankot Crime News : पठानकोट में फिर से हाई अलर्ट, यह है कारण
Pathankot Crime News : पठानकोट में फिर से हाई अलर्ट, यह है कारण

सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Pathankot Crime News (आज समाज), पठानकोट : पाकिस्तान के बॉर्डर से लगते पठानकोट में एक बार फिर से सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पहले भी कई बार यहां पर संदिग्ध व्यक्ति देखे जाते रहे हैं। जिसके चलते हाई अलर्ट जारी किया जाता रहा है। वहीं इस बार बॉर्ड एरिया से लगते क्षेत्र में एक बरसाती नाले से पाकिस्तानी नाव मिली है। नाव बिलकुल सही हालत में है। जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि इस नाव से कोई भी संदिग्ध वस्तु अथवा संदिग्ध व्यक्ति भी बॉर्डर से इस तरफ आ सकता है। इसके चलते सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट हो गई हैं। बीएसएफ की तरफ से बॉर्डर एरिया पर तलाशी अभियान चलाकर चप्पा चप्पा खंगाला गया है।

जवानों ने गश्त के दौरान की जब्त

बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार भारत-पाकिस्तानी सीमा की जीरो लाइन के पास बहते तरनाह नाले में पाकिस्तानी नाव मिली है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की बटालियन 121 के जवानों ने गत रात नाव बरामद की है। यह नाव पाकिस्तान की ओर से पठानकोट पहुंची है। बीएसएफ ने इस नाव को कब्जे में लेकर तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन को सौंप दी।

सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

पाकिस्तानी नाव मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने बीएसएफ जवानों व घातक कमांडो के साथ मिलकर सर्च आॅपरेशन चलाया। इस आपॅरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने आसपास के क्षेत्र की गहनता से जांच की लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ।

पहले भी हुई है कई बार संदिग्ध हरकत

जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पठानकोट का कुछ क्षेत्र ऐसा है जो सुरक्षा की स्थिति से बेहद संवेदनशील है। यहां पर पाकिस्तान की तरफ से कई बार ड्रोन से घुसपैठ का प्रयास किया जाता रहा है। वहीं कई बार सीमा के साथ लगते गांवों में संदिग्ध दिखाई देने की भी सूचना मिलती रहती है।

यह भी पढ़ें : Punjab News Update : कर्मचारियों की जायज मांगे पूरी की जाएंगी : हरपाल चीमा

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान