Punjab Crime News : 150 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

0
93
Punjab Crime News : 150 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार
Punjab Crime News : 150 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

प्रदेश पुलिस ने अमृतसर में हासिल की सफलता, 30 किलो हेरोइन की गई जब्त

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़/अमृतसर : पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साल 2025 की सबसे बड़ी सफलता हासिल करते हुए अमृतसर से 30 किलो हेरोइन जब्त करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्टÑीय बाजार में पकड़ी गई हेरोइन की अनुमानित कीमत लगभग 150 करोड़ रुपए आंकी गई है। नशे की इस बड़ी खेप की बरामदगी की सफलता अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने हालिस की है। यह जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी। डीजीपी ने बताया कि इसके साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार करके सीमा पार से तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है।

ड्रोन के माध्यम से भारत पहुंची नशे की खेप

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरसिमरनजीत सिंह उर्फ सिमरन निवासी बासर्के गिलां, घरिंडा, अमृतसर के रूप में हुई है। हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने उसकी फोर्ड फिएस्टा कार, जिसमें वह खेप डिलीवर करने जा रहा था, को भी जब्त कर लिया है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुरसिमरनजीत सिंह बड़े पैमाने पर हेरोइन तस्करी में शामिल था और यह रिपोर्ट मिली थी कि उसने हाल ही में सीमा पार से तस्करी की गई हेरोइन की एक बड़ी खेप प्राप्त की थी। उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला है कि पाकिस्तान आधारित तस्करों ने नशे के पदार्थों की यह खेप ड्रोन के माध्यम से भेजी थी।

आरोपी से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों बारे पूछताछ जारी

डीजीपी ने कहा कि इस रैकेट में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने और तस्करी के नेटवर्क का पदार्फाश करने के लिए जांच जारी है। इस कार्रवाई संबंधी जानकारी देते हुए सीनियर सुप्रींटेंडेंट आॅफ पुलिस (एसएसपी) अमृतसर ग्रामीण चरणजीत सिंह ने बताया कि आरोपी गुरसिमरनजीत सिंह के नशे के पदार्थों की तस्करी में शामिल होने के संबंध में मिली खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ घरिंडा की अगुवाई में अमृतसर ग्रामीण पुलिस की टीमों ने चेकिंग के लिए शक्की फोर्ड फिएस्टा कार को रोका। उन्होंने बताया कि कार की तलाशी के दौरान कार में छुपा हुआ एक काला बैग मिला जिसमें से हेरोइन के चार पैकेट प्रत्येक का वजन 7.5 किलोग्राम था बरामद हुए।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : भ्रष्टाचार पर रोक के लिए रणनीति बनाएगी पंजाब सरकार