Delhi Crime News : दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी करोड़ों रुपए की हेरोइन

0
186
Delhi Crime News : दिल्ली एयरपोर्ट पर पर पकड़ी करोड़ों रुपए की हेरोइन

पकड़ी गई हेरोइन का वजन 7 किलो, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 29 करोड़ कीमत

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। नशा तस्कर नए-नए तरीके से तस्करी की कोशिशों को अंजाम देने के तरीके इजाद करते रहते हैं। ऐसी ही एक कोशिश को पिछले दिनों इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम की टीम ने उस समय नाकाम कर दिया जब एक भारतीय नागरिक हेरोइन की बड़ी खेप को लेकर अंतरराष्ट्रीय उड़ान से हवाई अड्डे पर उतरा। इससे पहले की वह हवाई अड्डे से खेप सहित फरार होता। कस्टम विभाग के मुस्तैद कर्मियों ने उसे गिरफ्तार करके उससे नशे की खेप बरामद कर दी। जानकारी के अनुसार यह गिरफ्तारी पिछले सप्ताह 9 नवंबर को हुई थी लेकिन कस्टम विभाग ने इसकी जानकारी गत दिवस मीडिया से साझा की।

भारतीय नागरिक कुलालालंपुर के रास्ते पहुंचा दिल्ली

इस संबंधी जानकारी देते हुए कस्टम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय आरोपी बैंकॉक से कुआलालंपुर के रास्ते आया था। गिरफ्तार किया गया आरोपी जब ग्रीन चैनल पार कर अंतरराष्ट्रीय आगमन हॉल के निकास द्वार की ओर बढ़ रहा था, तब उसे रोका गया। आरोपी के बैग की तलाशी के दौरान, सात हरे रंग के पॉलीथीन पैकेट में पैक सफेद रंग का नशीला पदार्थ बरामद हुआ। डायग्नोस्टिक टेस्ट से पुष्टि हुई कि पदार्थ में हेरोइन होने का संदेह है। जब टीम ने उनका वजन किया तो वे 7 किलो निकले। पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 29 करोड़ से अधिक पता चली हैै। अब जांच टीम ये पता करने में जुटी है कि आरोपी के इस काम में और भी कोई सहयोगी था या नहीं।

ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली में 2346 होमगार्ड की नियुक्ति का रास्ता साफ

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ दिलाएगा दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत