आज समाज डिजिटल, अंबाला :
अंबाला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है। इसके लिए अंबाला पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सीआईए-2 ने एक ड्रग तस्कर परिवार को पकड़ा है। यह परिवार दिल्ली से नशीला पदार्थ लेकर अंबाला आ रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सीआईए-2 ने नाकाबंदी कर इस गिरोह को काबू किया है।
पांच करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अंबाला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सीआईए-2 ने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को जाम कर नशा तस्कर पर काबू पा लिया है। जश्नदीप सिंह ने बताया कि इन चारों आरोपियों में से तीन अंबाला की देहा कॉलोनी के रहने वाले हैं। इन चारों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड भी दर्ज है। कार चालक एक चक्कर के 15000 रुपये लेता था। इन चारों के पास से पांच करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई है।
ये भी पढ़ें : विजिलेंस ने हुडा विभाग के जेई को भेजा 4 दिन के रिमांड पर