पुलिस ने 1.5 किलोग्राम अफीम, 55 जिंदा कारतूस की किए जब्त
पुलिस को आशंका अंतरराष्ट्रीय तस्करों की मिलीभगत से चला रहे थे नेटवर्क
दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों जगजीत सिंह उर्फ ईदू व हरमिंदर सिंह उर्फ पन्नू से पूछताछ के दौरान पुलिस ने 4 किलो 900 ग्राम हेरोइन, डेढ़ किलो अफीम, 55 जिंदा कारतूस व अन्य सामान बरामद किया है। बरामद की गई हेरोइन का अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब 25 करोड़ रुपए आंका जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी किंगपिन जनता नगर के रहने वाले अमनदीप सिंह उर्फ अमन को भी नामजद किया गया है। एआईजी स्नेह दीप शर्मा ने बताया कि इस मामले में वाटेंड दो आरोपियों मनदीप सिंह उर्फ पिस्तौली व अमनदीप सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कई रेड की जा रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एआईजी ने बताया कि गिरफ्तार किए जगजीत सिंह व हरमिंदर सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि वह आरोपी अमन से हेरोइन खरीद कर लाता है, जोकि उन्हें विदेशी नंबरों से कॉल कर बातचीत करता है। आरोपी खुद पुरानी सफेद रंग की स्विफ्ट कार में आकर उन्हें हेरोइन सप्लाई करता था और वह उसे 30-40 लाख रुपए कैश ही देते थे। उससे हेरोइन लेकर वह आगे लुधियाना के आसपास के शहरों व गांवों में सप्लाई करते थे। उन्होने बताया कि आरोपी अमन साल 2019 में नशा तस्करी के एक मामले में 10 साल की कैद व 1 लाख रुपए जुर्माना हुआ था और वह हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर आया था। इस दौरान उसने दोबारा नशा तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। आरोपी की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर हरबंस सिंह की टीम ने पक्खोवाल रोड स्थित ललतों खुर्द में एक किराए के मकान में बने तूड़ी वाले कमरे में छुपा कर रखी हुई 4 किलो 900 ग्राम हेरोइन, अफीम व जिंदा कारतूस बरांद किए है। अभी तक आरोपियों से करीब 10 किलो 200 ग्राम हेरोइन बरामद की जा चुकी है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद लुधियाना के आसपास के इलाकों में की जा रही हेरोइन की सप्लाई चेन को तोड़ा गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.