नई दिल्ली, Hero Glamour: हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में ग्लैमर को नए अवतार में लेकर आई है। कंपनी इसे नए ब्लैक मेटैलिक सिल्वर पेंट स्कीम के साथ लॉन्च किया है। वहीं, इसमें दिए गए हैं काले और भूरे रंग के छोटो-मोटे कट और फोल्ड दिखाई देते हैं। बाइक में कुछ रिफोर्म और नए पेंट स्कीम को छोड़ दें तो बाइक भी वैसी ही है। आइए जानते हैं कि नए हीरो ग्लैमर में क्या नया दिया गया है।
2024 Hero Glamour दिए गए हैं ये नए फीचर्स
अगर आप भारत में 125cc बाइक खरीदना चाह रहे हैं, तो नई हीरो ग्लैमर के बारे में विचार कर सकते हैं। 2024 Hero Glamour मॉडल में अब एलईडी हेडलैंप, हैजर्ड लैंप और स्टॉप-स्टार्ट स्विच दिया गया है। इसके साथ ही इसे स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस किया गया है। बाइक की लंबाई 2,051 मिमी और ऊंचाई 1,074 मिमी है। इसके ड्रम वेरिएंट की चौड़ाई 720 मिमी और डिस्क वर्जन की चौड़ाई 743 मिमी है। इसके अलावा, इसमें 1,273 मिमी व्हीलबेस, 10 लीटर की ईंधन टैंक कैपेसिटी, 180 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और 122 किलोग्राम (ड्रम) और 123 किलोग्राम (डिस्क) का कर्ब वेट दिया गया है। बाइक में 18 इंच के पहिए लगाए गए हैं।
पहले की तरह दमदार है इंजन
2024 Hero Glamour में 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10.72bhp की पावर और 10.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स दिया गया है। इसके टॉप-स्पेक मॉडल में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है।
कीमत
हीरो ग्लैमर बेहद पॉपुलर 125cc बाइक में से एक है। नए ग्लैमर की एक्स-शोरूम कीमत 83,598 रुपये (ड्रम ब्रेक) और 87,598 रुपये (डिस्क ब्रेक) के बीच है। यह भारतीय मार्केट में बजाज पल्सर 125 नियॉन और होंडा शाइन, टीवीएस रेडर 125, टीवीएस एनटॉर्क और हीरो मेस्ट्रो एज 125 को टक्कर देती है।