Hero Centennial price : जानिए क्या है इस बाइक की कीमत

0
11
Hero Centennial price

Hero Contennial: हीरो दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। आज कंपनी ने अपनी सबसे स्पेशल बाइक को पेश किया है। यह हीरो सेंटिनल (Hero Centennial) है। इसे नीलामी के लिए पेश किया गया है।

इस बाइक को पहली बार जनवरी के महीने में सामने लाया गया था। इसके बाद कंपनी ने अपनी दो नई बाइक Hero Xtreme 125R और Hero Mavricks 440 को लांच किया था।

इसे खरीदना सबके बस की बात नहीं

हीरो ने सेंटिनल बाइक को कंपनी के संस्थापक बृजमोहन लाल मुंजाल के 101 में जन्मदिन के उपलक्ष में लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह बाइक केवल इसके कर्मचारी, एसोसिएट्स, बिजनेस पार्टनर और स्टेक होल्डर को ही बेची जाएगी। यानी कि आम आदमी फिलहाल इस बाइक को नहीं खरीद सकता हैं। इसके अलावा इस बाइक की डिलीवरी सितंबर महीने में शुरू हो जाएगी। इसके केवल 100 यूनिट्स ही बनाए गए हैं और इसे ही बेचा जाएगा।

भारी है Hero Centennial

हीरो सेंटिनल करिज्मा एक्सएमआर (Hero Karizma XMR) के प्लेटफार्म पर बनाया गया है। हालांकि इसकी पूरी बॉडी कार्बन फाइबर से बनाई गई है। इसके अलावा इसमें कुछ नए कॉम्पोनेंट्स और फीचर ऐड किया गया है

इसमें फुली एडजेस्टेबल सस्पेंशन एक्रोपोलिस कार्बन फाइबर एग्जास्ट दिया गया है। कार्बन फाइबर के प्रयोग से यह बाइक थोड़ी हल्की हुई है। लेकिन ओवरऑल देखा जाए तो इसका वजन काफी ज्यादा है। यह 158 किलोग्राम वजनी है। यानी यह करिश्मा से तकरीबन 5.5 किलोग्राम ज्यादा है। इसमें एमआरएफ का नए टायर दिया गया है।

चुनिंदा लोग ही खरीद पाएंगे

बात करें हीरो सेंटिनल (Hero Centennial) के कीमत की तो इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस बाइक को बाजार में बेचने के लिए नहीं उतर गया है। इसीलिए इस नीलामी में रखा जाएगा। यह एक कलेक्टर बाइक है इसीलिए इसे कुछ चुनिंदा लोग ही खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें: 5G Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगा गजब का फीचर

SHARE