Haryana News :मच्छगर गांव की तीन एकड़ भूमि पर बनेगा हर्बल पार्क, 2000 औषधीय पौधों से बढ़ेगी खूबसूरती

0
68
Haryana News :मच्छगर गांव की तीन एकड़ भूमि पर बनेगा हर्बल पार्क, 2000 औषधीय पौधों से बढ़ेगी खूबसूरती
Haryana News :मच्छगर गांव की तीन एकड़ भूमि पर बनेगा हर्बल पार्क, 2000 औषधीय पौधों से बढ़ेगी खूबसूरती

Faridabad News : हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) जिले के लिए अच्छी खबर आई है. यहां के मच्छगर गांव की 3 एकड़ भूमि पर हर्बल पार्क स्थापित किया जाएगा. आयुष विभाग की तरफ से स्थापित किए जाने वाले इस पार्क में 2,000 औषधीय पौधे लगाए जाएंगे. इसके अलावा, देश के अन्य राज्यों से धार्मिक महत्व वाले कुछ पौधे भी मंगवाए जाएंगे. पौधों के वैज्ञानिक नाम, उनके गुण और धार्मिक महत्व की जानकारी को बोर्ड पर लिखकर लगाया जाएगा, ताकि यहां आने वाले लोग इनसे जुड़ी जानकारी को हासिल कर पाए.

फिलहाल, इस पार्क के प्रस्ताव का प्रारूप तैयार कर लिया गया है और इसे आयुष मंत्रालय में मंजूरी के लिए भेजा गया है. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

पहले चरण में लगाए जाएंगे 1300 हर्बल पौधे

पहले चरण के तहत, इसमें 1,300 हर्बल पौधे लगाए जाएंगे. वहीं, हरियाली के लिए 2,000 औषधीय पौधे भी लगाए जाएंगे. यहां बनाए जा रहे पाथवे में ब्रेल टाइल लगाई जाएगी, ताकि जो लोग दृष्टिबाधित हैं वह आसानी से यहां टहल सके. पार्क के नजदीक योग चबूतरा भी बनाए जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है. यहां अश्वगंधा, गिलोय, अदरक, तुलसी, रीठा, आंवला, रुद्राक्ष, अशोक, नीम, इमली, बेल, पीपल, पाकड़, बखाट, आसवपालव, हरिशृंगार, सर्पपर्णी, क्रोटन सहित अनेक प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे.

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ मनीषा लांबा ने बताया कि यहां तीन एकड़ में हर्बल पार्क बनाया जाएगा. मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.