बिलासपुर : मेंहदी प्रतियोगिता का किया आयोजन

0
430
teej
teej

चैहल, बिलासपुर :
दशमेश वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय कपालमोचन में तीज का त्योहार उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने मेंहदी व अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एस.जी.पी.सी पूर्व मीत प्रधान बलदेव सिंह कायमपुर ने बच्चों को स्कूल स्तर पर इस तरह से होने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। और कहा कि  एस.जी.पी.सी स्कूल के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहन राशी देकर सम्मानित भी करती है। स्कूल की प्रधानाचार्य नरेन्द्र कौर ने छात्रों को तीज उत्सव की शुभकामनांए देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मेंहदी में  रिया कक्षा नौंवी प्रथम, आंचल कक्षा दसवीं द्धितीय, एकता कक्षा नौंवी तृतीय स्थान पर रही। पेटिंग में जश्न ग्यारवी कक्षा प्रथम, तृषा कक्षा नौवीं द्धितीय, लवलीन कक्षा सांतवी तृतीय स्थान पर रही। कार्ड मेकिंग में परीक्षा कक्षा सांतवी प्रथम, मुस्कान कक्षा छटी द्धितीय, मनदीप कक्षा सांतवी तृतीय स्थान पर रही।