Hemsa Sounded The Bugle Of The Movement : हेमसा ने बजाया आंदोलन का बिगुल

0
142
संदीप सांगवान
संदीप सांगवान
  • 5 दिसंबर को भेजेंगे नोटिस, 10 जनवरी को होगा डायरेक्टर दफ्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन : सांगवान

Aaj Samaj (आज समाज), Hemsa Sounded The Bugle Of The Movement, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
सर्व कर्मचारी संघ से संबंद्ध हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन केंद्रीय कमेटी की ऑनलाईन मीटिंग प्रदेशाध्यक्ष संदीप सांगवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई तथा संचालन महासचिव हितेंद्र सिहाग ने किया।

मीटिंग को संबोधित करते हुए संदीप सांगवान ने कहा कि सरकार व विभाग फील्ड मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों का शोषण कर रही है। तुगलकी फरमान व नियमों को तांक पर रखकर जबरन ऑनलाईन टीचर ट्रांसफर पॉलिसी थौंपकर क्लर्कों को घर से बेघर कर दिया गया। डाईट, बाईट, गैटी में कार्यरत्त मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों के पदों को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है।

शिक्षा विभाग फील्ड में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े है, लेकिन ना ही भर्तियां और ना ही पदोन्नतियां की जा रही है। पदोन्नति के अभाव में उसी पद से सेवानिवृत्त होना पड़ रहा है। मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मी अब अपनी मांगों का 5 दिसंबर को डायरेक्टर के नाम नोटिस भेंजेंगे तथा 10 जनवरी को शिक्षा सदन पंचकूला पर राज्य स्तरीय हल्ला बोल प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री व विभाग के आला अधिकारियों से कई बार समाधान करने की अपील की गई है, लेकिन ढ़ाप के तीन पात। नहीं हो रही सुनवाई। विवश होकर आंदोलन का बिगुल बजाना पड़ा। गौरतलब है कि 23 अगस्त 2022 को शिक्षा मंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल की हरियाणा निवास चंडीगढ़ में वार्ता मीटिंग हुई थी, जिसमें डायरेक्टर और एसीएस भी शामिल थे।

इस वार्ता मीटिंग में मांगपत्र में शामिल 15 मांगों में से 9 बिंदुओं पर सहमति बनी थी। उन्हे 15 माह बीत जाने के बाद भी आज तक लागू नहीं किया गया। इसीलिए मामूली वेतन प्राप्त कर्मियों के पास आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है। राज्य व्यापी हल्ला बोल प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर सभी 22 जिलों के प्रभारी नियुक्त कर ड्यूटियां लगा दी गई है। इस प्रदर्शन को लेकर कर्मियों में काफी उत्साह है। इस अवसर पर उदयभान यादव, अरविंद चौहान, भूपेंद्र शर्मा, लखवीर तंवर, अनिल यादव, सुजान मालड़ा, विजय लांबा, अनिल सिंगला, कमलकांत सहरावत, राजेश लांबा, मुकेश खरब, सावित्री देवी, बलबीर कुम्हारिया, अनिता रानी, सुमन बाला, बिजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, कप्तान सिंह आदि मौजूद रहे।

ये है मांगे

लिपिक का वेतन 35400, पुरानी पेंशन, एनईपी रद्द, वेतन आयोग का गठन, एसीपी 5-10-15 प्रमोशनल, दूर-दराज स्थानांतरित का तत्काल समायोजन, वरिष्ठता सूची अपडेट, सभी खाली पदों पर पदोन्नतियां, एसीपाी का निपटान, ग्रुप डी का पदोन्नति कोटा 50 प्रतिशत, एसईटीसी में छूट, योग्यता अनुरूप उच्च पदों पर समायोजन, कठिन क्षेत्र का स्पेशल भत्ता 10 हजार, वर्कलोड अनुसार नए पद व सेवानियम, नियमितीकरण की नीति एवं स्थाई भर्ती आदि है।

यह भी पढ़ें  : Narayan Seva Sansthan : राष्ट्रपति ने नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल को दिया ‘सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति’ राष्ट्रीय पुरस्कार

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp यात्रा गांव भुरजट व धोली पहुंची।

Connect With Us: Twitter Facebook