Hemant Soren thanked the people of Jharkhand, said the victory of the Grand Alliance: हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता का किया आभार, महागठबंधन की जीत बताया

0
274

हेमंत सोरेने ने झारखंड की जनता का आभार प्रकट करता हूं। निश्चित रूप से आज के मतदाता के लिए उत्साह का दिन तो है ही लेकिन मेरे लिए यह दिन संकल्प लेने का है यहां के लोगों के अपेक्षाओं को पूरा करने का है। यह शिबू सोरेन जी के किए कार्यों का ही फल है। इस महागठबंधन के तहत हमने चुनाव लड़ा। उन्होंने गठबंधन के सभी नेताओं को आभार दिया जिन्होंने मेरे उपर अपना विश्वास जताया। झारखंड की जनता की जीत के लिए सोनिया गांधी, लालू यादव, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को आभार प्रकट किया। अब इस राज्य में नया अध्याय शुरू होगा और यह मील का पत्थर साबित होगा। हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के किसी भी व्यक्ति की उम्मीद नहीं टूटेगी। किसी भी जाति धर्म और समुदाय से हो कि हम राज्य में सबके लिए कार्य करेंगे। गठबंधन के हमारे साथी जैसे ही एकत्र होंगे हम आगे की रणनीति तय करेंगे।