Aaj Samaj (आज समाज), Hema Malini, नई दिल्ली: हरियाणा के कैथल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला अब हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी को लेकर घिर गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने अभिनेत्री व हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत पर विवादिन बयान दिया था। चुनाव आयोग के नोटिस के बाद मामले में सुप्रिया ने माफी मांगी थी।
- बीजेपी को झूठी बातें फैलाने की आदत : सुरजेवाला
सुरजेवाला के बयान पर मचे घमासान के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गुरुवार को कांग्रेस नेता की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए औपचारिक रूप से मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सुरजेवाला के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की अपील की है और तीन दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट का अनुरोध किया है।
यह किया था विवादित कमेंट
बता दें कि सुरजेवाला ने इसी सप्ताह बुधवार को कुरुक्षेत्र लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गंठबंधन के साझा प्रत्याशी के लिए प्रचार किया और इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने हेमा मालिनी पर विवादित बयान दिया। कांग्रेस नेता ने कहा, हमें लोग विधायक, एमपी क्यों बनाते है। हम हेमा मालिनी तो हैं नहीं कि चाटने के लिए बनाते है। हालांकि, बाद में सुरजेवाला ने मामले में स्पष्टीकरण दिया और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के आईटी सेल को काट-छांट, तोड़-मरोड़, फर्र्जी झूठी बातें फैलाने की आदत बन गई है, ताकि वो रोज मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं व भारत के संविधान को खत्म करने की साजिÞश से देश का ध्यान भटका सके।
नफरत की दुकान खोल बैठी है कांग्रेस : कंगना रनौत
कंगना रनौत ने भी सुरजेवाला के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी, लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है। महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता अवश्य हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का दिन-ब-दिन पतन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: