Himachal News : महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनीं गांव दुगराईं की हेमा कुमारी

0
82
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनीं गांव दुगराईं की हेमा कुमारी
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनीं गांव दुगराईं की हेमा कुमारी

हिम कुक्कुट पालन योजना अपना कर गांव दुगराईं की हेमा कुमारी ने चुना स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता का रास्ता

Himachal News (आज समाज) मंड़ी। प्रदेश सरकार की हिम कुक्कुट पालन योजना ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार का महत्वपूर्ण साधन बन रही है। इससे न केवल वे आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बन रहे हैं, अपितु प्रोटीनयुक्त पौष्टिक आहार की जरूरतें भी पूरी कर पा रहे हैं। ग्रामीण लोगों की आय बढ़ाने के दृष्टिगत पशुपालन के साथ मुर्गी पालन को जोड़ते हुए प्रदेश सरकार द्वारा हिम कुक्कट योजना प्रारंभ की गई है।

योजना के तहत मुर्गी पालन पर कुल पूंजी निवेश का 60 प्रतिशत अनुदान सरकार की ओर से दिया जाता है और किसानों द्वारा सिर्फ 40 प्रतिशत ही खर्च किया जाता है। इस योजना के तहत सबसे पहले लाभार्थी किसान को सरकारी पोल्ट्री फार्म में लगभग 15 दिनों से एक महीने तक प्रशिक्षण करवाया जाता है। उसके उपरांत लाभार्थी किसान को मुर्गी के 3000 चूजे दिए जाते हैं। यह चूजे एक-एक हजार की तीन किस्तों में उपलब्ध करवाए जाते हैं।

जिला मंड़ी के गोहर उपमंडल के दुगराईं गांव की रहने वाली हेमा देवी ने इस योजना के तहत आत्मनिर्भरता की राह चुनी है। उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सीमित अवसरों के कारण वह भी अन्य लोगों की तरह पशुपालन और खेती-बाड़ी से जुड़े कार्य कर रही हैं। वर्ष 2022-23 में पशुपालन विभाग के निर्देशन में उन्होंने सुंदरनगर के सरकारी पोल्ट्री फार्म में मुर्गी पालन पर 15 दिनों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।