Himachal News : आपदा प्रभावितों की मदद करें : डॉ. राजीव बिंदल

0
212
आपदा प्रभावितों की मदद करें : डॉ. राजीव बिंदल
आपदा प्रभावितों की मदद करें : डॉ. राजीव बिंदल
Himachal News (आज समाज)शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल शिमला और कुल्लू सीमा पर आपदा प्रभावित समेज पहुंचे, जहां भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ था। श्रीखंड महादेव मार्ग और मंडी में बादल फटने से आया मौत का सैलाब 4 जानें गईं 52 लापता, शिमला जिला में 36, कुल्लू में नौ और मंडी से सात लोग लापता।
भयंकर बाढ में 26 घर और दुकानों समेत बह गए आधा दर्जन पुल। चंबा के राजनगर और लाहुल के जाहलमा में भी बादल फटने से नुकसान हुआ। श्रीखंड महादेव मार्ग पर बुधवार आधी रात को नैन सरोवर और भीम डवारी में बादल फटने से आए सैलाब ने शिमला और कुल्लू, जबकि मंडी के राजवन में बादल फटने से आई बाढ़ ने जिला में भारी तबाही मचाई।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों का कुशलक्षेम जाना और उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री भी पहुंचाई और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को मदद में हाथ बढ़ाया।
इस दौरान डॉ. बिंदल ने साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, विधायक लोकिंदर कुमार, रामपुर से कौल नेगी, अजय श्याम, राम कृष्ण, योगेश भार्गव, विजय गुप्ता, कुलबीर खूंद उपस्थित रहे।