मनोज वर्मा,कैथल:
Help Of Needy Families By Punjabi Seva Sadan : आज पंजाबी सेवा सदन परिसर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संस्था द्वारा राशन किट वितरित की गई। इस अवसर पर पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने बताया कि, संस्था द्वारा हर माह कुछ जरूरतमन्द परिवारों को राशन वितरित किया जाता है। इस माह राशन वितरण के लिए सहयोग राशि सुशील गुलाटी द्वारा उनके बेटे अर्णव के जन्म दिन के अवसर पर दी गई।
गुलाटी परिवार द्वारा सहयोग राशि दिए जाने पर प्रधान प्रदर्शन परुथी ने संस्था द्वारा आभार जताते हुए बेटे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर कहा कि, दानी सज्जनों का सहयोग इस तरह से संस्था को मिलता रहा तो ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को संस्था की राशन वितरण योजना के साथ जोड़ सहायता करने का प्रयास किया जाएगा।
Read Also: 2 Found Corona Positive: कैथल में 2 कोरोना संक्रमित मिले
कमजोर परिवारों के 50 बच्चों को मुफ्त दी जा रही है शिक्षा (Help Of Needy Families By Punjabi Seva Sadan)
उन्होंने आगे बताया कि, संस्था पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के कार्य करती आ रही है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के 50 बच्चों को संस्था द्वारा मुफ्त शिक्षा दिलवाई जा रही है। उन्हें किताबें व स्कूल ड्रेस भी संस्था द्वारा दिलवाई जाती है। परुथी ने आगे बताया कि, सदन परिसर में बने में चार तरह के कोर्स बिना किसी फीस के करवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि, यह संस्थान भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। (Help Of Needy Families By Punjabi Seva Sadan) इसका प्रमाण पत्र पूरे भारत मे मान्य होगा। इस संस्थान में कम्प्यूटर कोर्स करने के इच्छुक सभी बिरादरियों के लोग मुफ्त में कम्प्यूटर कोर्स करने के लिए दाखिला ले सकते हैं।
पंजाबी सेवा सदन द्वारा जरूरतमंद लोगों को सेवा प्रकल्पों के साथ जोडऩे का करेंगे प्रयास (Latest Kaithal News)
संस्था के महासचिव सन्दीप मलिक व कार्यक्रम संयोजक चन्द्रशेखर नरूला ने बताया कि, पंजाबी सेवा सदन के भव्य भवन में समय समय पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। सदन में वैवाहिक कार्यक्रम भी आमजन द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि, जनता द्वारा दिये जाने वाले सहयोग को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को पंजाबी सेवा सदन द्वारा चलाये गए सेवा प्रकल्पों के साथ जोडऩे का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर ये सभी रहे मौजूद (Help Of Needy Families By Punjabi Seva Sadan)
इस अवसर पर दर्शन लाल मनचंदा, इंद्रजीत सरदाना ,लख्मी दास खुराना,मनोहर लाल आहूजा,योग राज बतरा,सन्दीप मलिक,बिशम्बर पुनानी ,नरेश कालरा,राजेन्द्र कुकरेजा,मनोज कुर्रा,अरविंद चावला,वरुण मदान,जतिन गांधी, चन्द्र शेखर नरूला व सुभाष कथूरिया मौजूद रहे
Read Also : Governor Released Three Books राज्यपाल ने किया तीन पुस्तकों का विमोचन
Read Also : 40th Covid Vaccination Camp वैद्य केसरदास सेवा समिति ने लगाया हैल्थ चौकअप और 40वॉ कोविड वैक्सीनेशन कैम्प