नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Help the needy instead of spending extravagantly: हमें खुशी व अन्य मौकों पर फिजूलखर्ची ना कर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए ताकि वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। उपरोक्त विचार आम आदमी पार्टी साउथ हरियाणा की संयुक्त सचिव पंकज बाला मालड़ा ने महेंद्रगढ़ स्थित झुग्गी पाठशाला में जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी का का सामान वितरित करते हुए व्यक्त किए। सामाजिक कार्यकर्ता सुजान मालड़ा ने बताया कि आप नेत्री पंकज बाला मालड़ा ने अपनी स्वर्गीय माता कमला देवी की आत्मिक शांति के लिए उनकी दसवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार देर सांय सतनाली मोड़ स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लगभग 45 बच्चों को कापी, पैन व फल वितरित किए।

उचित मार्गदर्शन व संसाधनों के अभाव में वे आगे नही बढ़ पाते कई होशियार बच्चे Help Needy Instead of Spending Extravagantly

पंकज बाला मालड़ा ने कहा कि हमें जन्म दिन, कुआं पूजन, विवाह, शादी की सालगिरह, दिवंगत आत्माओं की पुण्यतिथि सहित ऐसे मौकों पर फिजूलखर्ची ना करके जरूरतमंदों को वस्त्र, कापी, पेन, पेंसिल, जूते आदि देने चाहिए। हमारे आसपास बहुत से बच्चे पढ़ाई में तो होशियार होते है। परन्तु उचित मार्गदर्शन और संसाधनों के अभाव में वे आगे नही बढ़ पाते। उन्होंने कहा कि समय-समय पर वो इस काम में और बढ़ोतरी करने का प्रयास करेंगी ताकि कोई जरुरतमंद बच्चा संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रहे।

(Help Needy Instead of Spending Extravagantly) संस्था के अध्यक्ष मनोज मेघनवास, अनिल कुमार व कर्मचारी नेता मुकेश कुमार चौहान ने भी इस कार्य की प्रसंशा की और बताया कि पंकज बाला मालड़ा अनेक मौकों पर स्टेशनरी सामान का वितरण, कोरोनाकाल में मास्क, सेनेटाइजर, साबुन वितरण व आक्सीजन लेवल की जांच भी की। उन्होंने अन्य लोगों से भी शुभ अवसरों पर जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की। इस अवसर पर विकास, पूजा, अमित, सतीश, प्रियंका, रजनी, काकी, भारती, अनुज, इंद्र व सन्नी सहित अनेक बच्चे उपस्थित थे।