जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी गुरदासपुर के बाहर लगाया हेल्प डेस्क

0
328

गगन बावा, गुरदासपुर :
पंजाब कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के कार्यकारी चेयरमैन माननीय जस्टिस अजय तिवारी, माननीय जज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ की हिदायतों के अनुसार जिला एवं सेशन जज कम चेयरपर्सन जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी रमेश कुमारी व सिविल जज सीनियर डिवीजन कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी नवदीप कौर गिल के नेतृत्व में अथॉरिटी के दफ्तर के बाहर हेल्प डेस्क लगाया गया। सिविल जज सीनियर डिवीजन ने लोगों को हेल्प डेस्ट स्थापित करने के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते बताया कि इसका उद्देश्य मेट्रीमोनियल डिस्प्यूट जैसे तलाक संबंधी, दाज संबंधी केसों को निपटाना है। उन्होंने बताया कि विवाहित झगड़ों को कोर्ट में लगाने से पहले इस हेल्प डेस्ट के माध्यम से प्री लिटिगेटिव प्रणाली के माध्यम से मीडिएशन सेंटर में लगाकर निपटारा किया जा सकता है। ये झगड़े आपसी सहमति से ही निपटाए जाते हैं और इससे धन व समय की बचत होती है।