Help Desk Of Haryana Government Proving To Be Helpful हरियाणा सरकार के हेल्प डेस्क ने मुंबई एयरपोर्ट पर 9 छात्रों को किया रिसीव

0
375
Help Desk Of Haryana Government Proving To Be Helpful

Help Desk Of Haryana Government Proving To Be Helpful

यूक्रेन संकट के बीच मददगार साबित हो रहे हरियाणा सरकार के हेल्प डेस्क
मुंबई पहुंचे छात्रों को दिल्ली का एयर टिकट और एक हजार रूपये नकद दिए गए

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
यूक्रेन से देश लौट रहे छात्रों की मदद के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मुंबई एयरपोर्ट पर स्थापित किए गए हेल्प डेस्क ने हरियाणा के 9 छात्रों को रिसीव किया। हेल्प डेस्क ने सभी को 1000 रुपए कैश तथा हरियाणा सरकार की ओर से दिल्ली तक की एयर टिकट मुहैया करवाई। छात्रों ने हेल्प डेस्क पर मिली सहायता के लिए हरियाणा सरकार और ख़ासतौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है।

Help Desk Of Haryana Government Proving To Be Helpful

मुंबई पहुंचे छात्रों में अंबाला के वैभव, रोहतक के जतिन, फरीदाबाद के विपुल शर्मा, रोहतक की ईशा, हिसार के हिमांशु, गुरुग्राम के मीराज अहमद, महेंद्रगढ़ के अजय कुमार शर्मा, फतेहाबाद की गरीमा अरोड़ा और सुमन अरोड़ा शामिल हैं । हेल्प डेस्क से मिली जानकारी के मुताबिक सभी छात्र व छात्राएं सकुशल हैं।

Help Desk Of Haryana Government Proving To Be Helpful

बता दें कि यूक्रेन संकट को देखते हुए हरियाणा सरकार ने छात्रों की मदद के लिए दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं। हेल्प डेस्क के माध्यम से छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की जा रही है। इसके अलावा, यूक्रेन में फंसे हरियाणा राज्य के निवासियों व छात्रों की सहायता के लिए सरकार ने स्टेट लेवल पर श्री संजय जून को नोडल अफसर बनाया है। वहीं जिला स्तर पर उपायुक्त नोडल अफसर होंगे।

Help Desk Of Haryana Government Proving To Be Helpful

यूक्रेन में फंसे बच्चों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं और उन्हें उचित दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री विदेश मंत्रालय के साथ भी लगातार संपर्क में हैं । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यूक्रेन में फंसे हरियाणा के सभी छात्रों को सकुशल वापिस लाया जाएगा और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

Help Desk Of Haryana Government Proving To Be Helpful

Read Also : Statement Of Education Minister सरकार छह वर्ष से चौदह वर्ष की आयु के बच्चों को शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध : शिक्षा मंत्री

Read Also : Statement Of Chief Minister Regarding Special Girdawari फसलों के नुकसान की विशेष गिरदावरी का कार्य मार्च में किया जाएगा : मुख्यमंत्री

Connect With Us : Twitter Facebook