मदद बैंक संस्था- वात्सल्य फाउण्डेशन संस्था-जन सेवा दल ने करवाया 2 साल की बच्ची का इलाज

0
233
मदद बैंक संस्था- वात्सल्य फाउण्डेशन संस्था-जन सेवा दल ने करवाया 2 साल की बच्ची का इलाज
मदद बैंक संस्था- वात्सल्य फाउण्डेशन संस्था-जन सेवा दल ने करवाया 2 साल की बच्ची का इलाज

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत। मदद बैंक संस्था पानीपत में समाजिक कार्यों में अग्रणी रही है। समाज में किसी गरीब को इलाज की जरूरत हो या किसी को राशन की जरूरत हो टीम हमेशा तत्पर रहती है। संस्था ने अप्रैल महीने में 19 बच्चो के स्कूल में एडमीशन, उनकी स्कूल फीस, सैकड़ों लोगो का इलाज करवा रही चुकी है अभी पिछले 1 महीने की बात की जाए तो करीबन 3 लाख रुपए से इकठ्ठा करके अलग अलग लोगों के इलाज करवा चुकी है।

स्पाइना बेफिटा नाम की बीमारी से पीड़ित बच्ची का इलाज शुरू

संस्था के वरिष्ठ सदस्य चमन लाल गुलाटी, मनोज डूडेजा ने बताया कि संस्था के सदस्य को पता लगा कि पानीपत के विकास नगर में रहने वाला परिवार में एक 2 साल की बिटिया जो कि जन्म से ही स्पाइना बेफिटा नाम की बीमारी से जूझ रही थी और सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं हो पा रहा था, जैसे ही मदद बैंक से सम्पर्क हुआ तो इस बच्ची को निजी अस्पताल में दिखाया गया और आज इसका इलाज शुरू हुआ। इलाज में करीबन 80 से 90 हजार रु का खर्चा बताया गया है। तीन संस्थाओं मदद बैंक संस्था, वात्सल्य फाउण्डेशन संस्था, जन सेवा दल ने मिलकर इलाज करवाने का निर्णय लिया और आज इलाज शुरू हो गया है।

 

 

मदद बैंक संस्था- वात्सल्य फाउण्डेशन संस्था-जन सेवा दल ने करवाया 2 साल की बच्ची का इलाज
मदद बैंक संस्था- वात्सल्य फाउण्डेशन संस्था-जन सेवा दल ने करवाया 2 साल की बच्ची का इलाज

पैसे के अभाव के कारण इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा

उल्लेखनीय है कि इस बच्ची के उपचार में वात्स्लय फाउण्डेशन की अहम भूमिका रही, वात्सल्य फाउण्डेशन से पूजा दुआ अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंची और डॉक्टर को चेक सौंपा गया। उन्होंने कहा उनकी टीम ज़रूरत मंद लोगों के साथ उनकी मदद करने के लिए साथ खड़ी है। किसी को भी पैसे के अभाव के कारण इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। वह हमेशा जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ी है। इस मौके पर प्रिया दुआ, मोना काबरा, मोनिका सलूजा, मेघा भाटिया, शालू गोयल, जन सेवा दल के सदस्य चमन गुलाटी, कमल गुलाटी, किशन मनचंदा, मदद बैंक से अनुराधा सेठी, मनोज डूडेजा, रवि अरोड़ा आदि मोजूद रहे।