- सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 132 लोगों को किए हेलमेट वितरित
- सड़क सुरक्षा नियम हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं : डीसी
- वाहन चलाते समय किसी प्रकार की लापरवाही ना करें : डॉ. जयकृष्ण आभीर
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त डॉ.जय कृष्ण आभीर ने रेडक्रास कार्यालय व क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज नारनौल सैनी धर्मकांटा के नजदीक पुल के नीचे महिला महाविद्यालय की लड़कियों को हेलमेट पहना कर अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर 132 लोगों को हेलमेट वितरित किए।
डीसी डॉ. जय कृष्ण आभीर ने बिना हेलमेट के जा रहे वाहन चालकों को अपने हाथों से हेलमेट पहनाएं साथ ही उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चलाते हुए हमेशा हेलमेट पहनने के निर्देश दिए। अचानक बीच राह में उपायुक्त द्वारा मौहल्ला खडखडी के सुरेन्द्र, गांव दोखेरा के मोनू, बसीरपुर के देसराज, मौहल्ला पीरआगा के धर्मसिंह, मुकंदपुरा के अशोक, भूप सिंह, व रामचंद्र, जोरासी से तनूज, चारू आदि ने हेलमेट देने के लिए उपायुक्त का धन्यवाद किया। वहीं अपार खुशी की अनुभूति करते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने का आश्वसान दिया।
लड़कियों को हेलमेट पहना कर हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए:डीसी
डीसी ने महिला महाविद्यालय की लड़कियों को हेलमेट पहना कर हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियम हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। किसी प्रकार की दुर्घटना के समय वाहन चालक गिर जाता है तो सिर के लिए हेलमेट सुरक्षा चक्र के रूप में कार्य करता है। सिर पर चोट लगने के अत्यंत गंभीर परिणामों से बचने के लिए हेलमेट अनिवार्य है। उन्होंन कहा कि हेलमेट चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए उपयोग करना अपनी आदत में शुमार करें । हेलमेट के साथ एक साथ लड़कियों को रवाना करने का लक्ष्य वाहन की आवश्यकता का संदेश देना भी है।
सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक
सड़क के नियमों के प्रति बरती जाने वाली लाहपरवाही या जल्दबादी से होने वाली दुर्घटनाओं के ऐसे दुष्परिणाम निकलते हैं जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। इसके अलावा दुर्घाटना के शिकार व्यक्ति जहां स्वयं परेशान रहता है वहीं परिवार के अन्य सदस्य भी परेशान हो जाते है। इसके अलावा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत ही एमएमजेए की टीम ने लगभग 30 हजार रिफ्लेक्टर भी पेड़ों व वाहनों पर लगाए हैं ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है। वाहन चलाते समय किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। थोड़ी सी लापरवाही के कारण दुर्घटना में लोगों की जिंदगी खत्म हो जाती है। दुर्घटना में जान जाने वाले व्यक्ति के परिवार को कई पीढ़ियों तक उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
इस अवसर परअन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे
इस अवसर पर आरटीओ राज कुमार, सहायक आरटीओ सुमन यादव, महिला महाविद्यालय से ममता शर्मा, रेडक्रास सोसायटी से श्याम सुंदर शर्मा, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय से लिपिक दीपक के अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुरू हुआ इलेक्ट्रिक व्हिकल चार्जिंग स्टेशन
यह भी पढ़ें –वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के लक्ष्य में महेंद्रगढ़ ने निभाई अहम भूमिका
यह भी पढ़ें – नांगल चौधरी निवासी गुलशन शर्मा को डॉक्टरेट उपाधी मिलने पर डॉ. अभय सिंह यादव ने दी शुभकामनाएं
Connect With Us: Twitter Facebook