गुरुग्राम के सेक्टर 84 में 16 एकड़ में बनेगा हेलीपोर्ट
(आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से खाटूश्याम और सालासर तक जल्द ही हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होगी। इस संदर्भ में गत दिवस हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने राजस्थान के एविएशन मिनिस्टर गौतम कुमार से मुलाकात की। बैठक में दोनों राज्यों के बीच इस परियोजना को लेकर आपसी सहयोग पर भी सहमति बनी है, जिससे श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा में सुगमता मिलेगी और क्षेत्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

बैठक के दौरान गुरुग्राम से खाटूश्याम और सालासर धाम तक हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने के तकनीकी, वित्तीय और व्यवसायिक पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ था। साथ ही विपुल गोयल ने गुरुग्राम-चंडीगढ़ और हिसार-चंडीगढ़ के बीच भी हेलिकॉप्टर सेवा की संभावनाओं पर स्टडी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे।

सीएम कर चुके हेलीपोर्ट के निर्माण की घोषणा

गुरुग्राम से हर माह हजारों की संख्या में लोग रेल और सड़क मार्ग से खाटूश्याम और सालासर बालाजी धाम पहुंचते हैं। चंडीगढ के लिए भी काफी संख्या में रोजाना लोग रेल मार्ग और सड़क मार्ग से जाते हैं। चंडीगढ़ व धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए लोगों को काफी सुविधा मिल सकेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम के सेक्टर 84 में 16 एकड़ में हेलीपोर्ट के निर्माण की योजना की घोषणा की थी। यह हेलीपोर्ट क्षेत्र में हवाई कनेक्टिविटी में सुधार करेगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 30 अप्रैल को हो सकती है बरसात, आज और कल चलेंगी हीटवेव