Helicopter crash in disaster management in Uttarkashi, three people including pilots killed: उत्तरकाशी में आपदा प्रबंधन में लगा हेलिकॉप्टर क्रैश, प्यालट समेत तीन की मौत

0
364

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में बाढ़ ने आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहां लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाला जा रहा है। आपदाग्रस्त उत्तरकाशी जिले में बचाव और राहत कार्यों में लगा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। यह हेलीकॉप्टर बुधवार को मोल्डी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक पायलट समेत सभी तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि निजी कंपनी का यह हेलीकॉप्टर राहत सामग्री लेकर आपदा प्रभावित क्षेत्र मोरी में एक गांव से दूसरे गांव जा रहा था कि तभी वह मोल्डी गांव के पास तारों में उलझकर क्रैश हो गया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में पायलट, सह-पायलट और एक स्थानीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।
गौरतलब है कि उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है और बुधवार को वहां बादल फटने से 70 किलोमीटर क्षेत्र के कुल 51 गांव प्रभावित हुए तथा कई भवन ढह गये जिसमें 15 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी। इन घटनाओं में छह अन्य व्यक्ति लापता भी हो गये। आठ अन्य व्यक्ति इनमें घायल भी हुए हैं जिनका प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। ट्विटर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ”हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर दुखद है। ईश्वर से मृतात्माओं की शांति तथा उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”