Heena for hair: जानिए बालों में मेंहदी लगाने के फायदे

0
104
जानते हैं हिना कैसे पहुंचाती है बालों को फायदा

Heena for hair: तरह तरह के हेयर ट्रीटमेंट लेने से बालों को कई तरह के नुकसान झेलने पड़ते हैं और उन्ही में से एक है तेज़ी से बालों का सफेद होना। केमिकल्स का लगातार इस्तेमाल करने से क्राउन एरिया पर दिखने वाले सफेद बाल और हेयरफॉल की समस्या बढ़ने लगती है। ऐसे में बरसों पुरानी हर्ब हिना बालों को पोषण प्रदान कर कई फायदे देने में मदद करती है। अक्सर ब्यूटी को निखारने के लिए घरेलू नुस्खें पर भरोसा जताया जाता है। ठीक उसी तरह से ग्रे हेयर की समस्या को भी मेंहदी की मदद से कम किया जा सकता है। जानते हैं कि कैसे हिना ग्रे हेयर की समस्या को हल करने में होती है मददगार साबित।

हिना की मदद से बालों की कंडिशनिंग से लेकर हेयर फॉलिकल्स की नरिशमेंट तक सभी चीजों में फायदा मिलता है। इस नेचुरल हेयर डाई से बालों का रंग और शाइन दोनों बरकरार रहते हैं। इससे बालों को मज़बूती मिलती है और बालों का टूटना व झड़ना कम हो जाता है। जानते हैं मेंहदी किस तरह से बालों के लिए है फायदेमंद।

जानते हैं हिना कैसे पहुंचाती है बालों को फायदा

1. नेचुरल हेयर डाई

ग्रे हेयर की समस्या से बचने के लिए नेचुरल कलरिंग एजेंट हिना बेहद फायदेमंद है। इससे बालों में कालापन बढ़ने लगता है और बालों की स्मूदनेस और शाइन बरकरार रहती है। इसमें मौजूद टैनिन्स की मात्रा बालों के कालेपन को बढ़ावा देती है। हिना की पत्तियों में पाई जाने वाली प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा ग्रे हेयर्स की समस्या हल कर देते हैं।

2. एंटीफंगल प्रॉपर्टीज़ से भरपूर

बालों पर हिना को अप्लाई करने से स्कैल्प इचिंग और रूखेपन की समस्या हल हो जाती है। इसके अलावा मानसून के दौरान स्कैल्प पर बढ़ने वाली बैक्टीरियल इंफेक्शन की भी रोकथाम की जा सकती है। इसमें मौजूद एंटी फंगल गुण हेयरलॉस को कम करके बालों की मज़बूती को बढ़ाते हैं।

3. बालों की कंडीशनिंग में मददगार

केमिकल बेस्ड शैम्पू से बालों में बढ़ने वाली रफनेस को हिना के ज़रिए दूर किया जा सकता है। इससे स्कैल्प मॉइश्चराइज़ रहता है और बाल मुलायम रहते हैं। इसमें पाई जाने वाली विटामिन ई की मात्रा बालों की जड़ों को पोषण प्रदान करती है। इससे स्कैल्प का पीएच लेवल मेंटेन रहता है।

4. डैंड्रफ से राहत

स्कैल्प पर बढ़ने वाली डेड स्किन सेल्स की समस्या को दूर करने के लिए मेंहदी बेहद कारगर है। दसे बालों पर अप्लाई करने से डैंड्रफ से राहत मिल जाती है और बालों का वॉल्यूम भी बढ़ने लगता है। इसमें मौजूद नेचुरल ऑयल की मात्रा बालों में सीबम के प्रोडक्शन को रेगुलेट करने में मदद करती है, जिससे हेयर सेल्स बूस्ट होते हैं, जिससे हेयरग्रोथ बढ़ने लगती है।

जानें मेंहदी को तैयार करने से लेकर अप्लाई करने तक सभी स्टेप्स

आधा कप मेंहदी लें और सबसे पहले मेंहदी को छानकर एक बाउल में डाल दें। अब उसमें विटामिन ई ऑयल एक चम्मच मिलाएं।
उसके साथ कॉफी पाउडर, और चुकंदर का रस एड कर दें। अब इस मिश्रण को हिलाएं और आवश्यकतानुसार पानी मिलाएं।
मेंहदी को 8 से 10 घंटे तक भिगोकर रखें। तैयार हेयर कलर को बालों में लगाने से पहले हेयर वॉश अवश्य कर लें।
बालों का पार्टिशन करके मेंहदी को अप्लाई करें और ग्रे हेयर्स से छुटकारा पाने के लिए मेंहदी को 45 मिनट से 1 घंटा लगाकर रखें।
मेंहदी वॉश करने के बाद हर्बल शैम्पू से हेयरवॉश कर लें। इससे सफेद बालों से राहत मिलने लगती है और बालों का टूटना झड़ना कम हो जाता है।

बालों में मेंहदी अप्लाई करने से पहले हाथों को ग्लव्स की मदद से कवर कर लें अन्यथा हाथों में मेंहदी लग सकती है।
बालों को कंघी से उचित तरीके से विभाजित करके पूरी तरह से अप्लाई करें, ताकि ग्रे हेयर्स से बचा जा सके। बेहतर रिज़ल्ट के लिए मेंहदी को कुछ घंटे भिगोकर रखना बेहद ज़रूरी है।
मेंहदी अप्लाई करने से पहले हेयरवारॅश करने से बालों की स्मूदनेस बढ़ जाती है और हेयर डाई भी बालों में उचित प्रकार