Heavy Snowfall In Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फ़बारी, कई रास्ते हुए बाधित

0
1782
Heavy Snowfall In Himachal Pradesh

Heavy Snowfall In Himachal Pradesh

आज समाज डिजिटल, लाहौल स्पीति:

हिमाचल प्रदेश में अब मौसम ने करवट ली जिसके चलते लाहौल जिले में गुरुवार को बर्फ़बारी हुई। ऐसे ,में तापमान में भारी गिरावट आई और लोग अपने घरो में ही बंद हो गए और कई रास्ते भी बाधित हो गए हैं। बता दें कि बर्फ गिरने के कारण लाहौल-स्पीति के रिहायशी क्षेत्रों में लोगों की चिंता बढ़ गई है।

सड़कों पर फिसलन का खतरा बढ़ा (Heavy Snowfall In Himachal Pradesh)

सड़कों पर बर्फ गिरने से फिसलन का खतरा पैदा हो गया है। केलांग से याचे जा रही निगम की बस गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई और उसे वापस लाना पड़ा है। जिला प्रशासन ने भी सैलानियों को अटल टनल रोहतांग तथा जलोड़ी दर्रा की ओर रूख न करने की हिदायत दी है। किसी भी आपदा को देखते हुए पर्यटक व आम लोग 1077 पर फोन करें।

Also Read : Delhi School News : SC की फटकार के बाद दिल्ली सरकार का फैसला, अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

कई जिलों में येलो अलर्ट (Heavy Snowfall In Himachal Pradesh)

बारिश और बर्फबारी पड़ने के कारण प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। छह दिसंबर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूवार्नुमान है। इसके अलावा शिमला में दिनभर बादल छाए रहने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। जलोड़ी दर्रा के साथ माता बूढ़ी नागिन के कपाट पांच माह के लिए बंद कर दिए गए हैं।

Connect With Us:-  Twitter Facebook