70 विस सीटों के लिए 19 मतगणना केंद्र, 30 हजार पुलिस कर्मी तैनात

Election in Delhi 2025 (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग ने मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली में 70 विधानसभा सीट के लिए गत पांच फरवरी को वोटिंग हुई थी। आज आठ बजे मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा। जाकि शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान 9 बजे के बाद शुरुआती रूझान आने शुरू हो जाएंगे।

मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से चले इसके लिए चुनाव आयोग ने 19 मतगणना केंद्र बनाए हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय (सीईओ) ने मतगणना से जुड़ी तमाम तैयारियों को शनिवार शाम तक अंतिम रूप दिया। सुबह नौ बजे के बाद मतगणना का पहला रुझान आएगा।

पूरी प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी

सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी और अनुमान है कि दोपहर बाद स्थिति साफ हो जाएगी। उम्मीद है कि देर शाम तक सभी 70 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित हो जाएंगे। सभी ईवीएम को 11 जिलों में बनाए गए 70 स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जहां लगभग 30 हजार पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात हैं। मतगणना केंद्रों की निगरानी भी सीसीटीवी के अलावा पर्यवेक्षकों, माइक्रो पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगी। स्ट्रांग रूम के ईवीएम को बाहर लाने से लेकर मतों की गिनती तक की प्रक्रिया का वीडियो ग्राफी की जाएगी। कुल पांच हजार कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लगाया गया है।

पिछली बार की अपेक्षा कम हुआ था मतदान

दिल्ली में कुल 1.56 करोड़ मतदाताओं में से 60.54 फीसदी ने मतदान किया है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पांच हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इनमें मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आॅब्जर्वर, सांख्यिकी कर्मचारी और अन्य सहायक स्टाफ आदि शामिल हैं। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 वीवीपैट मशीनों की पर्चियों की गिनती रैंडम की जाएगी। जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी का आंकलन आदि भी किया जा सके।

ये भी पढ़ें : Delhi Election Result 2025 : दिल्ली विस चुनाव परिणाम आज, किसके हाथ लगेगी सत्ता की चाबी

ये भी पढ़ें : Delhi Election Live Result 2025 : आप और भाजपा का 50 सीट जीत का दावा