उत्तर प्रदेश के संभल मेंसड़क हादसे में नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि 30 लोग घायल हैं। नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के कारण रोडवेज बस और गैस के टैंकर की आमने-सामने की टक्कर हुई। मुरादाबार-आगरा नेशनल हाईवे पर संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र में हुआ। इस हादसे में तेज रफ्तार से कंटेनर सामने सेआ रही है रोडवेज बस से टकरा गया। यह टक्कर इतनी तेज हुई कि इससे नौ लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसेके बाद वहांचीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग वहां दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों की मदद करने लगे। इसके बाद स्थानीय नागरिकों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस से मृतकों और घायलों को निकालने का काम शुरू कराया। एसपी चक्रेश मिश्र भी मौके पर पहुंचे।मिली जानकारी के अनुसार अब तक सात शव बस से निकाले जा चुके हैं। दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस का कहना है कि हादसे में मरने वालों की संख्या एक दर्जन से भी अधिक हो सकती है। हादसा, मुरादाबाद-आगरा हाईवे 509 पर चंदौसी के धनारी कस्बे के पास हुआ। गैस भरे टैंकर से आमने-सामने की टक्कर में रोडवेज बस बुरी तरह से फट गई। बस के परखच्चे उड़ गए। उधर, टैंकर में गैस भरी होने की सूचना से किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका में फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी तुरंत मौके पर पहुंच गईं।