Himachal Weather (आज समाज), शिमला : प्रदेश में एक बार फिर से बारिश और बादल फटने से भारी तबाही मची है। शुक्रवार रात को हुई भारी बरसात और बादल फटने की घटना के बाद प्रदेश में एक नेशनल हाईवे व 132 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। इसके साथ ही कर्इं बिजली व जल परियोजनाएं भी बाधित हुई हैं। जानकारी के अनुसार रामपुर उपमंडल के डमराली नाले में शुक्रवार रात करीब 8 बजे बादल फटने से नाले का जलस्तर बढ़ने से नोगली-तकलेच सड़क का करीब 30 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया।
प्रशासन ने नोगली खड्ड के नजदीक अलर्ट जारी कर दिया है। नोगली बाजार की कुछ दुकानों और मकानों को खाली करवा दिया गया है। खड्ड के किनारे के लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। छह पंचायतों में बिजली गुल है। टावर को नुकसान पहुंचने से मोबाइल सिग्नल भी नहीं है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची है। देर रात उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी नोगली पहुंचे।
सरकार ने की लोगों को अलर्ट रहने की अपील
सरकार ने आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को विशेष रूप से चौकस रहने की हिदायतें जारी की हैं। सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में लोगों को निचले स्थानों से दूर रहने और असुरक्षित भवनों व मार्गों की तरफ न जाने की भी सलाह दी है। सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन लोगों से नियमों का पालन करवाने की कोशिश में जुटा हुआ है। ताकि जान माल के नुकसान को कम से कम किया जा सके।