Himachal Weather (आज समाज), शिमला : शिमला मौसम विभाग ने प्रदेश वासियों को अगले पांच दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और आने वाले पांच दिन कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है। इसके लिए उन्होंने बारिश बारिश का येलो-आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में 21 व 24 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट है। जबकि 22 व 23 जुलाई के लिए कुछ भागों में भारी से बहुत भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी हुआ है। राज्य के कई हिस्सों में 26 जुलाई तक बारिश जारी रहने का पूवार्नुमान है। राजधानी शिमला में आज सुबह से हल्की धूप खिलने के साथ धुंध छाई हुई है।
खराब मौसम से हवाई सेवाएं बाधित
हिमाचल प्रदेश के शिमला और कुल्लू में बने हवाई अड्डों का दृश्य उड़ान नियम यानि विजुअल फ्लाइट रूल्स(वीएफआर) विमानन कंपनियों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। इन हवाई अड्डों पर लैंड करने के लिए पायलटों को 5,000 मीटर की दृश्यता की आवश्यकता होती है, लेकिन खराब मौसम में विजिबिलिटी न मिलने के कारण उड़ानों को रद्द करना पड़ रहा है। इसका खामियाजा विमानन कंपनियों और हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में खराब मौसम के कारण शिमला और कुल्लू के लिए एलायंस एयर की ओर से उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी
भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश सरकार ने और सभी जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर चेतावनी जारी की है। प्रदेश सरकार ने पर्यटकों को खराब मौसम के दौरान हिमाचल का रुख न करने की सलाह दी है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को नदी, नालों और खड्ड से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है। प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया है कि वे निचले व गहरे स्थानों की तरफ न जाएं जहां अचानक पानी आने की संभावना रहती है इसके साथ ही लोगों को ऐसे मार्गों से सफर करने से गुरेज करने को कहा गया है जहां भूस्खलन का अंदेशा बना हुआ है।