Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले 2 दिनों से मानसून सक्रिय है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 12 जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। इन 10 जिलों कैथल, करनाल, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात , जींद और पलवल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 31 अगस्त तक प्रदेश में ऐसे ही हालात रहने के आसार हैं। दो दिनों से लगातार बारिश होने से दिन के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मानसून सीजन में बारिश की बात करें तो अब तक प्रदेश में 59 फीसदी कम बारिश हुई है। वैसे तो प्रदेश में 326.2 फीसदी बारिश होती है, लेकिन इस बार अब तक 266.8 फीसदी ही बारिश हुई है। वहीं अगर अगस्त की बात करें तो प्रदेश में 101.8 एमएम सामान्य बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 135.6 एमएम बारिश हुई है।
हरियाणा में 7 जिले ऐसे रहे जहां 24 घंटे में भारी बारिश हुई। बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया। कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। सबसे ज्यादा बारिश गुरुग्राम में हुई, जहां 14.0 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा हिसार में 10.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। पानीपत में 7.0 एमएम, कुरुक्षेत्र में 1.5 एमएम बारिश हुई। इन जिलों के अलावा जींद, रोहतक, कैथल में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला, जहां कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…