Himachal Mansoon Update : हिमाचल में एक सप्ताह तक भारी बारिश की चेतावनी

0
9
हिमाचल में एक सप्ताह तक भारी बारिश की चेतावनी
हिमाचल में एक सप्ताह तक भारी बारिश की चेतावनी

Himachal Mansoon Update (आज समाज), शिमला: हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। जिसके चलते आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर चल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में जो परिस्थितियां है वे मानसून के पूरी तरह से एक्टिव होने के लिए पूरी तरह से आदर्श हैं। इसी के चलते राज्य में 5 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

लोक निर्माण विभाग ने 13 हजार कर्मचारी मैदान में उतारे

हिमाचल में बरसात से निपटने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 13,000 कर्मचारियों को फील्ड में तैनात किया है। सरकार ने लोक निर्माण विभाग के मंडल और उपमंडल स्तर पर मलबा हटाने व सड़कों को यातायात के लिए बहाल रखने के लिए 500 पोकलेन, डोजर, रोबोट और जेसीबी लगाई हैं। जरूरत पड़ने पर विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द की जा सकती हैं। मार्ग अवरुद्ध की जानकारी को लेकर लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य ने कहा कि बीते साल की आपदा से सबक लेते हुए विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अलर्ट किया गया है।

मानसून ने पूरे प्रदेश में जहां पिछले साल तबाही मचाई थी वहीं इस बार भी मानसून शुरू होते ही भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। गत दिवस जहां शिमला में सड़क पर हुए भूस्खलन की चपेट में आने से 8 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गर्इं वहीं अब शिमला शहर के चलौंठी में भूस्खलन से भवन को खतरा पैदा हो गया है। भवन में दरारें आ गई हैं। नगर निगम ने भवन को खाली करवा दिया है। बताया जा रहा है कि मौके पर फोरलेन की टनल का भी काम चल रहा है। भवन में मालिक और 7 किराएदार रहते थे। मौके पर पुलिस तैनात की गई है।

 

SHARE