Haryana Weather Update: 12 सितंबर सेइन जिलों में भरी बारिश की संभावना; इन जिलों में अलर्ट जारी

0
314
Haryana Weather Update
Haryana Weather Update

Haryana Weather Update, चंडीगढ़ : इन दिनों पूरे देश भर में बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है. लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. कई गांव के संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुके हैं. बहुत से ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. इस मौसम में बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, हरियाणा में आज एक बार फिर मानसून एक्टिव हो जाएगा जिसे लेकर मौसम विभाग द्वारा कल यानी 12 सितंबर को गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही, अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

इन जिलों में अलर्ट जारी

बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में फिलहाल मध्यम बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो 8 जिले ऐसे हैं, जहां लगातार तेजी से बारिश हो रही है. इसमें सोनीपत जिला सबसे ऊपर है, जहां 61 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. वहीं, आज पश्चिमी विश्व सक्रिय हो जाएगा. जिसका असर चौथ सितंबर तक देखने को मिलेगा.

बदलाव रहेगा बरकरार

मौसम विभाग द्वारा हरियाणा को लेकर कुछ आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार 5 सितंबर से अब तक 332.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो कि सामान्य से 10% कम है. मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि अत्यधिक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदे