Aaj Samaj (आज समाज), Heavy Rain Landslide In Northeast, गुवाहाटी/एजल: पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम, नागालैंड, असम व मेघालय में मूसलाधार बारिश के साथ ही हुए भूस्खलन ने 27 लोगों की जान ले ली है और संबंधित घटनाओं में सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। कई लापता बताए गए हैं, जिससे मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है। चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के प्रभाव के कारण मौसम बिगड़ा है। बचाव का काम युद्धस्तर पर जारी है।

असम और नागालैंड में 4-4 व मेघालय में 2 लोगों की मौत

असम में ‘रेमल’ के बाद तेज हवा के साथ भारी बारिश के बीच मंगलवार को हुई अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि अब भी कई इलाकों में भारी बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि पूर्वी बांग्लादेश में तूफान 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्व-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है और आज रात तक इसके कमजोर पड़ने की आशंका है। उधर नगालैंड में भी चार लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा। वहीं मेघालय में भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook