अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी

Himachal Weather (आज समाज), शिमला : प्रदेश में जहां पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है वहीं अगले चार दिन के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। एक तरफ जहां बारिश से बागवानों, किसानों और आम लोगों को राहत मिली है वहीं बारिश के चलते प्रदेश के दर्जनों स्थल भूस्खलन की जद में आ गए हैं। जिसके चलते जानमाल की हानि का अंदेशा हमेशा बना रहता है।

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान धर्मशाला में 142.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उधर, किन्नौर जिले में पोवारी के समीप पहाड़ी से भूस्खलन के कारण मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया। लोग पैदल सफर करने के लिए मजबूर हैं। मार्ग बहाली का काम चल रहा है। वहीं निगुलसरी में नेशनल हाईवे पांच पर सफर करना जोखिम भरा बना हुआ है। गमरूर 53.0, बैजनाथ 36.0, ओलिंडा 32.2,पालमपुर 22.4 व कांगड़ा में 19.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी

हिमाचल ट्रैफिक टूरिस्ट रेलवे पुलिस शिमला ने बरसात में पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी है। पुलिस के अनुसार बरसात के चलते कुल्लू, मनाली, रोहतांग जाने वाली सड़कों में धुंध, जगह-जगह भूस्खलन से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं जिला प्रशासन ने भी लोगों को ऐसे मार्गों की तरफ वाहन न ले जाने की चेतावनी जारी की है जहां पर भूस्खलन का खतरा बढ़ रहा है। इसके साथ ही लोगों को गहरे स्थानों, नदी, नालों अथवा खड्डों के आसपास न जाने की अपील की गई ताकि जानमाल की हानि की संभावना को कम किया जा सके।