Himachal Weather Update : प्रदेश में कई जगह जोरदार बारिश, सैकड़ों सड़कें बाधित

0
58
प्रदेश में कई जगह जोरदार बारिश, सैकड़ों सड़कें बाधित
प्रदेश में कई जगह जोरदार बारिश, सैकड़ों सड़कें बाधित

Himachal Weather Update (आज समाज), शिमला : प्रदेश में पिछले दो दिन से कई भागों में जोरदार बारिश का क्रम जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह दौर आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। जिसके चलते मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश के कई हिस्सों में 16 अगस्त तक बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। दूसरी तरफ प्रदेश में लगातार जारी बारिश से पहाड़ियों का दरकना जारी है। जिसके चलते सड़कें बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौजूदा समय में बारिश और भूस्खलन के चलते प्रदेश में 135 सड़कें, 24 बिजली ट्रांसफार्मर व 56 जल आपूति योजनाएं ठप हैं।

कालका-शिमला फोरलेन को जगह-जगह भूस्खलन के चलते परवाणू से धर्मपुर तक वनवे किया गया है। सिरमौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर सतौन के समीप बिना बारिश के ही साफ मौसम में पहाड़ी दरकने से बड़ी मात्रा में मलबा आ गया। इसके चलते हाईवे करीब तीन घंटे तक बंद रहा।

इस दौरान सड़क के दोनों छोर पर सैकडों वाहन खड़े रहे। पांवटा साहिब को ओर जाने वाले मुसाफिरों ने सतौन तक दो किलोमीटर का सफर पैदल चलकर तय करना पड़ा। जानकारी के अनुसार एनएच-707 शनिवार दोपहर करीब 12:00 बजे खुले मौसम में पहाड़ी दरकने से चीलोंण के पास बंद हो गया था। एनएच विभाग ने सड़क निर्माण के दौरान वहां पर मलबा रोकने के लिए वायर क्रेट के जाल लगा रखे थे लेकिन मलबा अधिक होने के कारण यह टूट गए। जनजातीय जिला किन्नौर के निगुलसरी में एनएच-पांच पर सफर करना मुसीबत बन गया है।

लोगों को दी सतर्क रहने की सलाह

आने वाले कई दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लोगों से कहा गया है कि वे नदी, नालों व खड्ड के नजदीक न जाएं। मौसम खराब होने के दौरान अपने घरों में ही रहें और यदि उनके घर संभावित खतरे की जद में हैं तो समय रहते सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।