दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को मिली राहत
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह से छाए बादल दोपहर होते-होते बरस गए, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी कहीं तेज कहीं मध्यम स्तर की बारिश हुई है। सोमवार को दोपहर में हुई बारिश के चलते पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है। कहा जा रहा है कि मंगलवार को भी इसी तरह की हल्की बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से और राहत मिल सकती है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश खत्म होने के बाद ठंडी हवाएं चल रही है, जिससे गर्मी और उमस का असर कम हुआ है। कहा जा रहा है कि ठंडी हवाओं के चलने का दौर सोमवार शाम तक जारी रह सकता है। इस बीच तेज धूप निकली तो लोगों को परेशान हो सकती है, क्योंकि इससे उमस बढ़ने का खतरा है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।